फिरोजपुर, मनीष बावा:
श्री श्याम मित्र मंडल सोसायटी फिरोजपुर छावनी की मीटिंग श्री कृष्ण कुमार बिल्लू की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सर्वसम्मति से श्री श्याम मित्र मंडल सोसायटी का प्रधान श्री अमरनाथ मित्तल को दोबारा चुना गया, इस मीटिंग में मुख्य रूप से उपस्थित नाम बाल किशन बाली, रवि सांगी, मोहित मित्तल, प्रवेश बंसल, विशाल सिक्का आदि मौजूद थे, यह सोसाइटी फिरोजपुर में कथा कीर्तन करके उससे एकत्रित हुए चंदे से खाटू धाम जिला सीकर राजस्थान धर्मशाला का भव्य निर्माण किया है, जहां पर कोई भी व्यक्ति खाटू जी के दर्शन करने के लिए जाता है तो वहां ठहर सकता है।