चण्डीगढ़: निर्जला एकादशी के अवसर पर श्री सनातन धर्म मंदिर, से. 45-सी, चंडीगढ़ में महिला संकीर्तन मंडल द्वारा कीर्तन किया गया। मंदिर के प्रधान रमन चतुर्वेदी ने बताया कि इस मौके पर मीठे जल की छबील एवं फलों के प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर मंदिर के महामंत्री शिव कुमार कौशिक, समाजसेवी गिरवर शर्मा व मंदिर की समस्त कमेटी भी उपस्थित थी।