ज़ीरकपुर,जे एस कलेर:
दवा नियंत्रण विभाग ने प्रतिबंधित दवाइयां रखने के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए बलटाना क्षेत्र के एक दवा विक्रेता का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया।
ड्रग कंट्रोल अफसर अमित लखनपाल ने बताया कि बीती 27 जून को बलटाना में स्थित मोहित मेडिकल हाल पर चेकिंग की गई थी। जिसमें भारी मात्रा में नशीली व प्रतिबंधित दवाइयां बरामद हुई थी। दवा नियंत्रण विभाग द्वारा इस दुकान का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है। ड्रग कंट्रोल अफसर अमित लखन पाल द्वारा आज बलटाना केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष व महासचिव की उपस्थिति में दुकान बंद करवा कर, दुकान के ताले पर सील लगाकर इस दवा विक्रेता के लाइसेंस सस्पेंड होने के हुकम दुकान पर चिपका दिए गए हैं।