फिरोजपुर, मनीष:
पब्लिक डीसी के तौर पर मशहूर फिरोजपुर के डिप्टी कमिश्नर आईएएस चंद्र गैंद एक अलग अंदाज में अपना वीकैंड व्यतीत करने के लिए शहर के 100 अनाथ बच्चों के मेजबान बने।
ये बच्चे डिप्टी कमिश्नर के निवास पर चीफ गेस्ट बनकर पहुंचे और अढ़ाई घंटे डीसी के साथ बिताए। इन बच्चों को रिसीव करने के लिए स्पेशल बसों का इंतजाम किया गया था, जो अनाथ आश्रम से इन्हें डिप्टी कमिश्नर के निवास पर लेकर आई और फिर वापस छोड़कर आई।
अनाथ बच्चों में जिंदगी में पढ़-लिखकर आगे बढ़ने, एक कामयाब इंसान बनने का जज्बा पैदा करने के लिए डिप्टी कमिश्नर ने इन बच्चों को अपने निवास पर रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया था। इन बच्चों ने सबसे पहले यहां पहुंचकर लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया और इसके बाद कई तरह की गतिविधियों में शामिल हुए। डिप्टी कमिश्नर सभी के रू-ब-रू हुए। बच्चों से उनकी पढ़ाई-लिखाई, अनाथ आश्रम में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी हासिल की।
श्री गैंद ने इन बच्चों को पढ़ाई-लिखाई के क्षेत्र में खूब मेहनत करने और एक कामयाब इंसान बनने के लिए प्रेरित किया। डिप्टी कमिश्नर ने सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास करके आईएएस, आईपीएस बनकर देश की सेवा करने के लिए इन बच्चों को प्रेरित किया और कई टिप्स भी दिए। इसके बाद उन्होंने सभी बच्चों को अपना निजी मोबाइल नंबर देते हुए किसी भी तरह की जरूरत पड़ने पर 24X7 किसी भी समय फोन करने के लिए कहा। इसके बाद खेलकूद का दौर शुरू हुआ।
डिप्टी कमिश्नर ने अपने निवास पर इन बच्चों के साथ फुटबाल खेला। बच्चों को मनोरंजन पर लाइव सिंगिंग परफार्मेंस का इंतजाम किया गया था, जिसके लिए डीसीएस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के संगीत विभाग से सिंगर्स बुलाए गए थे। कई तरह के म्युजिक इंस्टूमेंट्स से लैस इन सिंगर्स ने लाइव परफार्मेंस में बच्चों को उनके पसंदीदा गीत सुनाए। इसके बाद कुछ बच्चों ने भी अपने पसंद के गीत गाकर परफार्मेंस दी, जिसके बाद डिप्टी कमिश्नर श्री गैंद ने खुद भी गीत गाकर बच्चों का दिल बहलाया। संगीत की धुनों पर डिप्टी कमिश्नर ने बच्चों के साथ डांस भी किया। बच्चों ने संगीत कार्यक्रम का जमकर लुत्फ उठाया और अपने पसंद के गीतों पर जमकर नाचे।