देहरादून, ओम रातुड़ी:
देहरादून के नगर निगम टाउन हॉल में युवा आह्वान संस्था द्वारा एक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के दौरान युवा आह्वान संस्था के माध्यम से समाज सेवा, लोक संगीत, शिक्षा, कृषि, महिला सशक्तिकरण एवं अन्य क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाले युवाओं को युवा आह्वान इंस्पिरेशन अवॉर्ड द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने राजेंद्र चौहान, विमल मलासी, अरुण प्रसाद गौड़, जूली लिंगवाल, प्रमोद मिश्रा, मनीष उपाध्याय, राकेश नेगी, विजय रतूड़ी, जसवंत सिंह, लोकेश नवानी, उपेंद्र पवार, आर्य शेखर, इराम फतिमा, आरके सकलानी, श्रीकांत शर्मा, हरेंद्र सिंह खत्री, कृष्णा बगोट, द्वारिका सेमवाल, स्वाति सिंह, रविंद्र मंमगाई, संगीता तोमर, भूपेश भारती एवं संदीप सिंह को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।