ऋषिकेश (ओम रतूड़ी)
एम्स ऋषिकेश के नेत्र रोग विभाग की ओर से शुक्रवार से तीन दिवसीय 16वीं वार्षिक उत्तराखंड स्टेट ऑप्थेलमिक सोसाइटी कांफ्रेंस उत्तरा आईकॉन-2019 का आयोजन किया जाएगा। तीन दिवसीय कांफ्रेंस में राज्य व अन्य प्रदेशों के नेत्र रोग विशेषज्ञ शिरकत करेंगे। एम्स के नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डा. संजीव मित्तल ने बताया कि कांफ्रेंस में बतौर मुख्य अतिथि एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत शिरकत करेंगे। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के तौर पर आरपी सेंटर दिल्ली के निदेशक प्रो. अतुल कुमार रहेंगे।शुक्रवार से शुरु होगी16वीं वार्षिक उत्तराखंड स्टेट ऑप्थेलमिक सोसाइटी कांफ्रेंस उत्तरा आईकॉन-2019, - सम्मेलन में विशेषज्ञ मोतियाबिंद,ग्लूकोमा और भेंगापन पर लाइव सर्जरी करेंगे
आयोजन समिति में नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डा. संजीव मित्तल, डा. अजय अग्रवाल,डा. अनुपम, डा. रामानुज सामंत व अन्य संकाय सदस्य शामिल हैं।
सम्मेलन के पहले दिन देशभर के विकसित संस्थानों से विशेषज्ञ मोतियाबिंद,ग्लूकोमा और भेंगापन पर लाइव सर्जरी करेंगे व इस दौरान नई तकनीकियों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। जबकि कार्यशाला के दूसरे व तीसरे दिन नेत्र रोग विशेषज्ञ विभिन्न विषयों पर व्याख्यानमाला व शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। बताया गया कि सम्मेलन में देशभर से करीब 400 नेत्ररोग विशेषज्ञ शामिल होंगे।