चण्डीगढ़ : कांग्रेस नेता मुकेश राय को चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चंडीगढ़ कालोनी सैल का चैयरमैन बनाया गया है। स्थानीय कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गाँधी की सहमति से इस नियुक्ति की घोषणा की है। मुकेश राय ने पार्टी और वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी पार्टी ने दी है उसे पूरी मेहनत और ईमानदारी से निभाएंगे व सभी को साथ लेकर चलेंगे।
उल्लेखनीय है कि मुकेश राय पहले भाजपा में थे व वहां भी उन्हें कॉलोनी सेल का ही प्रभार मिला हुआ था। इस वर्ष लोकसभा चुनाव में चण्डीगढ़ संसदीय सीट से संजय टंडन को टिकट ना मिलने से नाराज होकर वे कांग्रेस में शामिल हो गए थे। वे पूर्वांचल सांस्कृतिक संघ, ट्राईसिटी, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष भी हैं ।