जीरकपुर, जेएस कलेर
मोहिंद्रा चौधरी जिओलॉजीकल पार्क छतबीड़ के लिए रविवार का दिन खुशी वाला रहा। व्हाइट टाइगर दिया ने चार नन्हें शावकों को जन्म दिया है। रविवार सुबह मुआयना करने पर पता चला कि शेरनी ने चार शावकों को जन्म दिया है। गुफा के अंदर होने से फिलहाल उनकी स्थिति के बारे में पता नहीं चल सका है। नर-मादा की पहचान भी उनके बाहर निकलने के बाद ही हो सकेगी। सभी शावक मां के साथ बाड़े में हैं।
बच्चों को 10 दिनों के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। अभी केवल सीसीटीवी द्वारा बाड़े में नजर रखी जा रही है। 10 दिन बाद ही शावकों के नाम रखे जाएंगे अभी यह भी पता नहीं कि इनमें कितने मेल हैं कितने फीमेल
-एम सुधाकर फील्ड डायरेक्टर छतबीड़ जु