पंचकूला, फेस2न्यूज
स्वामी अशीम देब गोविंद धाम सोसायटी सेक्टर 26 पंचकूला की तरफ से बड़े ही साधारण तरीके से गत दिवस गोवर्धन का पर्व मनाया गया। सोसायटी के सदस्यों ने सर्वप्रथम गिरिराज शीला पर दूध अभिषेक किया।
सुंदरकांड का पाठ किया । कीर्तन हुआ एवं आरती के पश्चात सभी ने लंगर भोग का आनंद लिया. इस सारे कार्यक्रम को सफल बनाने सोसायटी के चेयरमैन परमवीर कंसल, उप प्रधान निरंजन बंसल, महासचिव जितेंद्र मित्तल, एडवाइजर मनीष कंसल, रमेश बंसल, कोषाध्यक्ष श्यामलाल, प्रचारक ऋषि पाल एवं सेवक प्रदीप कुमार ने योगदान दिया.