चंडीगढ़, फेस2न्यूज:
सिटी ब्यूटीफुल स्थित विश्वविख्यात रॉक गार्डन लंबेे इंतजार के बाद खुल गया। शहर के प्रमुख पर्यटन स्थल रॉक गार्डन के खुलते ही पहले दिन पर्यटकों का हुजूम यहां पहुंचा। यहां पर लोग टिकट खरीदने के लिए पहुंचे। गार्डन में कोरोना वायरस से सतर्क रहने के लिए जगह-जगह पर मुलाजिमों की नियुक्ति की गई। जहां एंट्री में लोगों को हाथ सेेनिटाइज और उनका तापमान देखने के बाद ही गार्डन में एंट्री दी गई। 23 मार्च के बाद खुले रॉक गार्डन को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक दिनभर पहुंचते रहे। कई टूरिस्ट गाड़ियां इस दौरान गार्डन की पार्किंग में दिखी। गार्डन के खुलने की खुशी गार्डन के कर्मचारियों के चेहरों पर भी देखी जा सकती थी। इन कर्मचारियों को महीनों बाद यह राहत मिली कि आखिरकार यहां पर लोग पहुंच रहे हैं। गार्डन के टिकट कलेक्टर ने बताया कि दोपहर 1:00 बजे से पहले 400 पर्यटक गार्डन को देखने पहुंचे हैं। गार्डन में लॉकडाउन से पहले शनिवार और रविवार प्रतिदिन छह से सात हज़ार पर्यटक आते थे। साथ ही बाकी दिनों में दो से तीन हज़ार पर्यटक यहां पहुंचे थे।