बठिंडा, फेस2न्यूज ब्यूरो:
पंजाब में बठिंडा के रामपुरा क्षेत्र के कस्बा भगता भाईका में शुक्रवार शाम मोटर साइकिल सवार दो युवकों ने दुकान में बैठे डेरा प्रेमी के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपियों ने चार फायर किए। मृतक की पहचान मनोहर लाल (55) के तौर पर हुई है। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर एसएसपी भूपिंदर जीत सिंह विर्क और आईजी जसकरण सिंह भारी पुलिस फोर्स समेत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आस पास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार डेरा प्रेमी मनोहर लाल भगता भाई का में मनी एक्सचेंजर का काम करता है। बस स्टैंड के समीप उनकी दुकान है। शाम करीब पांच बजे जब डेरा प्रेमी अपनी दुकान में था तो दो मोटर साइकिल सवार युवक दुकान में आए और उनके सिर में गोली मारकर फरार हो गए। आस पास के लोगों ने घायल डेरा प्रेमी को नजदीक के प्राइवेट अस्पताल में पहुंचाया जहां पर उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई और कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी भूपिंदर जीत सिंह विर्क और आईजी जसकरण सिंह भारी पुलिस फोर्स समेत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आस पास की दुकानों और मृतक डेरा प्रेमी की दुकान के आगे लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया। एसएसपी भूपिंदर जीत सिंह विर्क का कहना था कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मृतक डेरा प्रेमी के बेटे जिम्मी अरोड़ा का नाम बेअदबी मामलों में आ चुका है। बेअदबी मामलों की जांच कर रही एसआईटी ने जिम्मी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया था। मनोहर लाल की किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी। इस हत्याकांड को बेअदबी मामलों के साथ जोड़कर देखा जा रहा है।