जंग—ए—समाचार के संपादक सुभाष गुप्ता का 15 नवम्बर 2020 को अपने सपुत्र के घर आंध्र प्रदेश में निधन हो गया था। अंतिम संस्कार उसी दिन वहीं पर किया गया। उनकी पवित्र अस्थियों का विसर्जन उनके पुत्र पराग गुप्ता, चिराग गुप्ता, उनके छोटे भाई शिवचरण गुप्ता और उनकी बहनों द्वारा हरिद्वार में 20-11-2020 को विसर्जित किया गया। उनकी आत्मिक शांति हेतु रस्म पगड़ी एवं गरुड़ पुराण पाठ का भोग 26 नवंबर 2020 को सब्जी मंडी चौक स्थित श्री राम भवन अबोहर में दोपहर 1:00 से 2:00 तक डाला जाएगा
इससे पूर्व 23 नवंबर से 25 नवम्बर तक सुभाष गुप्ता के अनुज भाई शिव चरण गुप्ता निवासी चंडीगढ़ व पुत्र पराग गुप्ता हाल निवासी आंध्र प्रदेश श्री सनातन धर्म मंदिर गली नंबर 13 स्थित में शोक व्यक्त करने के लिए बैठेंगे।