चंडीगढ़, फेस2न्यूज:
पंजाब गऊ सेवा आयोग के चेयरमैन सचिन शर्मा ने श्री फ़तेहगढ़ साहिब में दिसंबर महीने में शुरू होने वाले ‘शहीदी जोड़ मेले’ को मुख्य रखते हुए राज्य के सभी डिप्टी कमिश्नरों को दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि सडक़ों पर घूमते बेसहारा गऊधन को सम्बन्धित गौशालाओं में पहुँचाया जाए।
श्री शर्मा ने कहा कि 27-28-29 दिसंबर, 2020 को छोटे साहिबज़ादे की याद में ‘शहीदी जोड़ मेला’ मनाया जाना है, जिसमें पंजाब राज्य और देश-विदेश के अन्य हिस्सों से संगत माथा टेकने और सेवा के लिए यहाँ एकत्रित होती है। जिस तरह इस बार जाड़े का मौसम जल्द शुरू होने के कारण ठंड और धुंध की संभावना अधिक लग रही है, आयोग द्वारा पहले ही इसका नोटिस लेते हुए सडक़ों पर घूमते बेसहारा गऊधन को सडक़ों, बाज़ारों और हाईवे से जल्द से जल्द गऊशलाओं में सुरक्षित भेजने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
श्री शर्मा ने कहा कि यदि समय रहते कार्यवाही न की गई तो जहाँ सडक़ हादसों में बेकसूर लोगों को जान -माल का नुक्सान होता है वहीं गऊधन को भी नुक्सान पहुँचता है। चेयरमैन ने कहा कि पंजाब गऊ सेवा आयोग ने राज्य के समूह डिप्टी कमिश्नरों को पत्र के द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं और आयोग द्वारा 20 दिसंबर तक इस बाबत बनती स्टेट्स रिपोर्ट पुन: आयोग कार्यालय मोहाली में भेजने को भी यकीनी बनाने के लिए कहा है।