संगतों ने गुरु ग्रंथ साहिब के आगे नतमस्तक हो लिया आशीर्वाद: सरकारी नियमो का बखूबी हुआ पालन, मास्क और सोशल डिस्टेन्स के साथ निकला नगर कीर्तन
चंडीगढ़: शनिवार को प्रथम पातशाही श्री गुरुनानकदेव जी के 551वें प्रकाशोत्सव पर शहर में निकाले गए विशाल नगर कीर्तन में आस्था का रंग जमकर चढ़ा। इस दौरान आपसी सौहार्द का रंग भी बिखरा नजर आया। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 19 से शुरू हुए नगर कीर्तन में वाहेगुरु वाहेगुरु की गूंज दूर दूर तक सुनाई दे रही थी। पंच प्यारे नगर कीर्तन की शोभा बढ़ा रहे थे, तो गतका टीम द्वारा नगर कीर्तन के दौरान गतका भी आकर्षण का केंद्र बना रहा।
कोरोना संकटकाल को लेकर जारी सरकारी दिशा निर्देशों की पूरी पूरी पालना हुई। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा इस दौरान संगतों में मास्क भी बांटे गए।सरकारी नियमों की अनदेखी न हो, इसके लिए स्पेशल सेवादारों की नियुक्ति की गयी थी।बाबा जी की पालकी के पास दर्शन करने और प्रसाद लेने आने वाली संगत के सेवादारों द्वारा हाथ सैनिटाइज करवाए जा रहे थे, तत्पश्चात ही उन्हें पालकी के पास जाने की इजाजत दी जा रही थी।गुरुद्वारा साहिब से नगर कीर्तन का शुभारंभ चंडीगढ़ फ़ूड एंड सप्लाई विभाग के डी एफ एस ओ तेजदीप सिंह सैनी ने किया। नगर कीर्तन सेक्टर 19 गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से शुरू होकर सेक्टर 19, 27 और सेक्टर 28 की मार्किट से होता हुआ गुरुद्वारा नानकसर, आई टी आई संस्थान, ट्रैफिक पुलिस लाइन से होता हुआ सेक्टर 30, 20, 21, 22 और सेक्टर 23 की मार्किट से होते हुए गुरुद्वारा साहिब सेक्टर 23 और बाल भवन के पास से निकलते हुए सेक्टर 16, 15 की मार्किट से होते हुए गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी सेक्टर 15 में समाप्त हुआ।
सरकारी नियमों के तहत फेस मास्क, सोशल डिस्टेन्सिंग का विशेष ख्याल रखा गया। इसके अलावा नगर कीर्तन के दौरान माइक के जरिये लोगों को भी सरकारी नियमो की पालना के प्रति जागरूक करते देखा गया।
गुरुद्वारा साहिब से नगर कीर्तन का शुभारंभ चंडीगढ़ फ़ूड एंड सप्लाई विभाग के डी एफ एस ओ तेजदीप सिंह सैनी ने किया। नगर कीर्तन सेक्टर 19 गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से शुरू होकर सेक्टर 19, 27 और सेक्टर 28 की मार्किट से होता हुआ गुरुद्वारा नानकसर, आई टी आई संस्थान, ट्रैफिक पुलिस लाइन से होता हुआ सेक्टर 30, 20, 21, 22 और सेक्टर 23 की मार्किट से होते हुए गुरुद्वारा साहिब सेक्टर 23 और बाल भवन के पास से निकलते हुए सेक्टर 16, 15 की मार्किट से होते हुए गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी सेक्टर 15 में समाप्त हुआ।
नगर कीर्तन में संगतों द्वारा जगह जगह पर पंच प्यारों व श्री गुरुग्रंथ साहिब शीश नवाते भी देखा गया। नगर कीर्तन मेंं रागी जत्थों द्वारा शबद कीर्तन किया जा रहा था। जगह जगह मार्किट एसोसिएशन और सामाजिक संस्थाओं की ऒर से नगर कीर्तन का फूलों की वर्षा कर स्वागत किया जा रहा था और साथ ही जगह जगह जलपान की व्यवस्था कर चाय ब्रेड पकोडे का लंगर भी बांटा जा रहा था। वहीं इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग भी जुटा हुआ दिखाई दिया।