डेराबस्सी, पिंकी सैनी:
डेराबस्सी तहसील में 30 तारीख को एक जमीन का सौदा हुआ था जो मेन हाईवे पर स्थित ग्राम जनेतपुर पर स्थित है। इसकी जानकारी देते हुए बलजीत सिंह पुत्र लेट श्री जसवंत सिंह निवासी मौली वैद्वान जिला मोहाली ने बताया कि उनको उनके भांजे का टेलीफोन आया था कि जुनेदपुर में एक जमीन मिल रही है। आप आकर उसको देख लो। जब बलजीत सिंह अपने भांजे को लेकर जुनेदपुर गया तो वहां पर उसके भांजे ने जमीन के लिए हरजिंदर सिंह पुत्र गुरदेव सिंह ग्राम धर्मगढ़ लालड़ू, दविंदर सिंह वासी पटियाला व हरजिंदर सिंह से मुलाकात करवाई।
उन्होंने कहा कि यह जमीन कमलजीत कौर पत्नी मनमोहन सिंह वासी बडहेड़ी चंडीगढ़ की है और यह जमीन बिक रही है। उन्होंने इस जमीन की फर्द दिखाई जिसमें खसरा नंबर 75/1,73 खसरा नंबर 91/1 मुरब्बा खसरा नंबर 13/25/1/21 और खसरा नंबर 0-5 जो भी कमलजीत पत्नी मनमोहन सिंह वासी बडहेडी चंडीगढ़ के नाम पर है। रिंकू ने जमीन की पावर ऑफ अटॉर्नी दिखाकर कहा कि कमलजीत कौर ने यह जमीन बेचने के लिए मुझे यह पावर ऑफ अटॉर्नी दे रखी है। फिर 13 नवंबर को उक्त जमीन का 9 करोड रुपए में सौदा हुआ। जिसकी टोकन मनी 5 लाख रुपया 29 नवंबर 2020 को कर्मजीत कौर, रिंकू वगैरह को सुखदेव सिंह पुत्र लेट बलवीर सिंह निवासी पंजेटा जिला पटियाला के सामने दिए थे दिए थे।
उन्होंने बताया कि जिसका 30 नवंबर को 3 करोड़ बयाना देना था। लेकिन मुझे शक हुआ और जब मैंने इनकी पड़ताल की तो पता चला कमलजीत कौर का असली नाम रणजीत कौर पत्नी लेट दविंदर सिंह वासी सुभाष पैलेस मार्कफेड चौक फर्नीचर हाउस कपूरथला है। मैंने इसकी जानकारी डेराबस्सी पुलिस स्टेशन में दी। जहां पर एसएचओ डेराबस्सी की ओर से इनके विरुद्ध धारा 419, 420, 467, 471, 120B के तहत मुकदमा दर्ज कर कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।