रसम चौथे के लिए परिजन उनके निवास स्थान से प्रातः 9:00 रवाना होंगे। उनकी आत्मिक शांति के लिए रसम उठाला (अमृतवाणी पाठ) इसी दिन 7 दिसंबर 2020 सोमवार को दोपहर 12:00 से 1:00 तक सिटी गार्डन फाजिल्का में होगा।
फाजिल्का , फेस2न्यूज:
स्थानीय होली हार्ट डे बोर्डिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संस्थापक रमेश भुसरी (टीटू) का 5 दिसंबर 2020 को निधन हो गया था, उनका रस्म चौथा व उठाला 7 दिसंबर 2020 सोमवार को होगा।
रसम चौथे के लिए परिजन उनके निवास स्थान से प्रातः 9:00 रवाना होंगे। उनकी आत्मिक शांति के लिए रसम उठाला (अमृतवाणी पाठ) इसी दिन 7 दिसंबर 2020 सोमवार को दोपहर 12:00 से 1:00 तक सिटी गार्डन फाजिल्का में होगा।