चंडीगढ़: अनुराधा कपूर
शारदा सर्वहितकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल 40डी चंडीगढ़ में सर्वहितकारी शिक्षा समिति के स्वर्ण जयंती वर्ष को समर्पित संस्कृति कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें विवेकानंद जी की जयंती व राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में चित्रकला की प्रदर्शनी लगाई गई।
इस कार्यशाला की अध्यक्षता श्री संदीप जोशी जो लगभग पिछले 30 वर्षों से कला व पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, चित्रांकन,पोट्रेट, व्यंग्य कला में पारंगत है। अनेक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला में अपनी सर्वश्रेष्ठता सिद्ध कर चुके हैं तथा पंजाब हरियाणा सरकार द्वारा स्टेट अवार्ड से भी सम्मानित हैं । इनका साहित्य व कला की पुस्तकों के संकलन में भी विशेष योगदान रहा है।
इस चित्रकला गतिविधि में कक्षा तीसरी से आठवीं तक के 500 विद्यार्थियों ने भाग लिया। उनमें से चयनित चित्रकला की प्रदर्शनी भी लगाई गई। श्री संदीप जोशी जी ने विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती अर्चना नागरथ जी के साथ प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और सर्वश्रेष्ठ कृतियों का चयन किया। निर्णय इस प्रकार रहा :-
प्रथम :- शुभम( तीसरी कक्षा का विद्यार्थी )
द्वितीय :- अक्षत( छठी कक्षा का विद्यार्थी )
तृतीय :- एकांश ( छठी कक्षा का विद्यार्थी )
सांत्वना पुरस्कार :- पारुल (सातवीं कक्षा के विद्यार्थी )
सभी सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को विद्यालय निदेशक श्री बी .एस . कंवर जी और प्रधानाचार्य श्रीमती अर्चना नागरथ जी द्वारा पुरस्कृत किया गया और विवेकानंद जी के महान व्यक्तित्व को नमन करते हुए उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करने की प्रेरणा दी गई।