डेराबस्सी, पिंकी सैनी:
डेराबस्सी में नगर कौंसिल चुनाव आते ही हलचल तेज हो गई है नगर कौंसिल डेराबस्सी के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से 50 लोगों ने टिकट के लिए अप्लाई किया है जबकि नगर कौंसिल की सिर्फ 19 ही वार्ड हैं जिसके तहत कांग्रेस पार्टी की ओर से हर एक उम्मीदवार से 10000 पर एक फार्म के हिसाब से पैसे लिए गए हैं अब सभी उम्मीदवार जो खड़े होने के लिए अपने ₹10000 जमा करा चुके हैं वह पूरे वार्ड में घूम कर अपना प्रचार कर रहे हैं जबकि कांग्रेस पार्टी की ओर से अभी तक किसी को कोई टिकट नहीं दी गई लेकिन जिन लोगों ने अपनी ओर से फार्म अप्लाई किए हैं वह किसी न किसी सिफारिश के दम पर अपनी टिकट पक्की मान रहे हैं अब देखना यह है कि किस की किस्मत खुलती है दूसरी तरफ अकालीदल की ओर से भी अपने उम्मीदवारों को थप्पी दी गई है और वह भी घर घर जाकर लोगों से संपर्क बना रहे हैं और कह रहे हैं कि हमने आप की 10 साल से सेवा की हैं जबकि दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी अकाली दल बादल से अलग होकर इलेक्शन लड़ रही है वह भी अपने वोट बैंक के लिए घर-घर वह मोहल्ला मोहल्ला जाकर मीटिंग कर रहे हैं पार्टी आम आदमी पार्टी भी अपने लोगों को वार्ड में जाकर और लोगों से संपर्क बनाकर अपनी दावेदारी पक्की कर रही है जबकि अब तक आम आदमी पार्टी ने अपने किसी भी वर्कर को कोई टिकट नहीं दी लेकिन वह कह रहे हैं कि हम नगर कौंसिल के सभी 19 वार्डों के लिए उम्मीदवार उतारेंगे जबकि पार्टियों से नाराज हो रहे हैं वह भी अपनी दावेदारी पेश करने के लिए लोगों के बीच में घूम घूम कर अपने आप को वहां का प्रत्याशी बता रहे हैं और शहर में जगह जगह पर बड़े-बड़े होल्डिंग बोर्ड लगाकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं जबकि नगर कौंसिल डेराबस्सी के लोग अब इनको देख रहे हैं कि वह किसको वोट डालें क्योंकि यह वही लोग हैं जो इससे पहले ही यहां से इलेक्शन लड़ चुके हैं सिर्फ कुछ नए चेहरे ही सामने आए हैं बाकी वह पुराने ही चेहरे हैं जो पहले अकाली दल में थे अब वह कांग्रेस में आ गए हैं जो कांग्रेस में थे वह आम आदमी पार्टी में आ गए हैं जो आम आदमी पार्टी वाले थे वह आजद लड़ने के लिए अपना जोर आजमाइश कर रहे हैं अब देखना यह है कि लोग इनको कितना प्यार करते हैं और किसको जताते हैं यह आने वाला समय ही बताएगा ा