ENGLISH HINDI Friday, April 19, 2024
Follow us on
 
हिमाचल प्रदेश

सड़क निर्माण में देरी को लेकर गुस्साये किसानों ने विरोध जताया

February 04, 2021 06:58 PM

ज्वालामुखी (विजयेन्दर शर्मा)

हिमाचल प्रदेश मत्स्य विभाग कांग्रेस के चेयरमैन नरदेव क्ंवर की अगुआई में रतयाल टंगोह बल्लियां वनचेलियां सड़क मार्ग जो कि सिहोरपाईं से बाहना को जाती है, के निर्माण में हो रही देरी को को लेकर गुस्साये किसानों ने आज देहरा बाजार में जुलूस निकालकर विरोध जताया उसके बाद ग्रामीण देहरा के एक्सीयन पीडब्लयूडी से मिले व सड़क निर्माण जल्द षुरू करने की मांग की।

 नरदेव कंवर ने कहा कि पिछले 40 वर्षों से यह सड़क पीडब्ल्यूडी में पड़ी हुई है लेकिन आज तक इसका काम वैसे के पैसा अधूरा पड़ा है बरसात में वहां के लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है स्कूल के बच्चों को जाने में बहुत मुश्किल होती है यहां तक कि बीमार कोई व्यक्ति हो या कोई महिला प्रेग्नेंट हो उसको ले जाने के लिए भी यहां के लोग मंजे में उठाकर लेकर जाते हैं

नरदेव कमर ने कहा किन की समस्या अगर अति शीघ्र विभाग के द्वारा सॉल्व नहीं हुई तो वह आने वाले दिनों में आंदोलन करने से भी गुरेज नहीं करेंगे अगली रणनीति के तहत डीसी कांगड़ा और उसके बाद हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष भी धरना के लिए यहां की जनता तैयार होगी।

आज मुख्य रूप से इस आंदोलन में जो शामिल हुए मत्स्य विभाग के प्रदेश के चेयरमैन पुष्पेंद्र ठाकुर मत्स्य विभाग के जिलाध्यक्ष देहरा अमित शर्मा एसईडीपीओ निर्मला रीमा देवी, भावना कुमारी, कुलदीप कुमार, निर्मला देवी, बुंडू राम आदि प्रमुख थे।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और हिमाचल प्रदेश ख़बरें
बागी विधायकों पर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला लोकतंत्र की बड़ी जीत: नरेश चौहान तीन माह में गोविंद सागर झील में चलेंगे क्रूज, शिकारा- मुख्यमंत्री प्रदेश के लोगों से विश्वासघात करने वालों को जनता माफ नहीं करेगी: मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय: पुलिस साइबर लैब की स्थापना को स्वीकृति नीलामी एवं निविदा के माध्यम से आबकारी नीति को स्वीकृति स्टेज कैरिज बस रूटों के लिए आवेदन आमंत्रित सरकार ने नहीं बनाया विवेक अग्निहोत्री को ब्रांड एम्बेसडर राजभवन में अरूणाचल प्रदेश और मिज़ोरम का स्थापना दिवस आयोजित हमीरपुर क्षेत्र में केवी नादौन व केवी सलोह का लोकार्पण चिकित्सा अधिकारियों की मांगों और शिकायतों के निवारण के लिए समिति गठित: मुख्यमंत्री