सुमिथा कलेर
ज़ीरकपुर: दिल्ली में कृषि सुधार कानून के खिलाफ चल रहे किसान संघर्ष की सफलता, चढ़दी कला, किसानों की अच्छी सेहत और किसान आंदोलन दौरान शहीद हुए किसानों की आत्मिक शांति के लिए रविवार ज़ीरकपुर के पटियाला चौक और श्री सुखमणि साहिब जी के पाठ के भोग डाले गए और अरदास की गई।
क्षेत्र की श्री सुखमणि सोसाइटियों की महिलाओं के आह्वान पर आज इन पाठों का आयोजन किया गया था। इससे पहले भी सुखमणि सोसायटी की महिलाओं ने कृषि कानूनों के विरोध में विशाल रोष मार्च निकाला था और केंद्र की मोदी सरकार खिलाफ नारेबाजी करके विरोध व्यक्त किया था। आज क्षेत्र की बादल कालोनी में स्थित गुरुद्वारा साहिब की संगत की तरफ से पटियाला चौक में सुखमणि साहिब जी के पाठ किये गए और दिल्ली में 100 दिन से अधिक समय से बैठे किसानों की चड़दीकला के लिए अरदास की गई।
इस मौके गुरिन्दर सिंह संधू, गुरविन्दर सिंह, रघुबीर सिंह, इकवाल सिंह रंधावा, बलवंत सिंह, हरबंस सिंह ने कहा कि पाठ किसान मोर्चो की चढ़ती कला और किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों की आत्मिक शांति के लिए करवाए गए हैं। इस मौके शहीद किसानों को श्रद्धांजिली भी भेंट की गईं।