ENGLISH HINDI Friday, March 29, 2024
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
बरनाला के बहुचर्चित सन्नी हत्याकांड में आरोपित हुए बा-इज्जत बरी वर्ष 2025 से विनाशकारी आपदाएं अपना तीव्रतम रूप धारण करने लगेंगी : पं. काशीनाथ मिश्रवरिष्ठ पत्रकार जगीर सिंह जगतार का निधन गतका खेल लड़कियों के लिए आत्मरक्षा का बेहतर, आसान और सस्ता विकल्प - हरजीत सिंह ग्रेवालश्री सांई पालकी शोभा यात्रा पहुंची चण्डीगढ़-पंचकूला में बाबा भक्तों के द्वारखास खबरः चुनावों संबंधित हर नई अपडेट के लिए बरनाला प्रशासन ने तैयार किया सोशल मीडिया हैंडलमेडिकल स्टोर ने 40 रूपये के इंजेक्शन का बिल नहीं दिया, उपभोक्ता आयोग ने 7000 रुपया का जुर्माना ठोकाशिकंजाः किसी भी धार्मिक स्थल पर राजनीतिक रैली नहीं कर सकेंगी राजनीतिक पार्टियां
राष्ट्रीय

यूनाइटेड सिख ने किसान आंदोलनकारियों की मदद तेज की, बठिंडा के शहीद किसान परिवार के लिए खोली दूध की डेयरी

April 01, 2021 03:15 PM

मोहाली, फेस2न्यूज:
सिखों की अंतर्राष्ट्रीय समाजसेवी संस्था- यूनाइटेड सिख की ओर से ऐसे किसान आंदोलनकारियों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जा रही है, जिन्हें आंदोलन के दौरान जान या माल का नुकसान झेलना पड़ा है। अनेक पीडि़त परिवारों को 50-50 हजार रुपये की सहायता दी जा रही है। इसी बीच, बठिंडा के एक किसान परिवार को संस्था की ओर से दूध की डेयरी का व्यवसाय शुरू कराने की नेक पहल की गयी है, जिसका एक जवान लडक़ा आंदोलन के दौरान शहीद हो गया था। परिवार को करीब दो लाख रुपये कीमत की तीन दुधारू गायें और तीन बछड़े भेंट किये गये हैं, ताकि दूध का व्यवसाय करके वे अपना खर्च चला सकें।
इस बारे में पत्रकारों को विस्तार से जानकारी देते हुए, यूनाइटेड सिख पंजाब के मीडिया प्रमुख, रूपिंदर सिंह ने कहा, 'जिन भी किसान परिवारों ने आंदोलन के बीच अपने परिजनों को खोया है, यूनाइटेड सिख उनकी मदद करने के लिए तत्पर है। बठिंडा जिला में मिर्जयाना गांव के सतपाल सिंह की शहादत पर संस्था की ओर से करीब 2 लाख रुपये की मदद से उनके परिवार के भरण पोषण के लिए एक डेयरी की व्यवस्था की गयी है। सतपाल के बेटे को पढ़ाई में परेशानी आयी तो उसमें भी सहायता की जायेगी।'
यूनाइटेड सिख के डायरेक्टर, गुरप्रीत सिंह ने कहा, 'हम अपने फालेन फार्मर्स फंड के माध्यम से जरूरतमंद किसानों को आर्थिक तौर पर सपोर्ट दे रहे हैं। यूनाइटेड सिख संगठन दुनिया में हर कहीं सिखों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।'
संस्था की मोहाली इकाई के स्वयंसेवक गुरमीत सिंह, बलजीत सिंह, अक्षदीप सिंह और पूनम भी इस अवसर पर मौजूद रहे। पत्रकार वार्ता में बताया गया कि यूनाइटेड सिख संस्था की ओर से किसानों को हर तरह से सहायता दी जा रही है। इतना ही नहीं, संस्था जनसेवा के लिए सदैव तत्पर रहती है। अफगानिस्तान में गुरद्वारे पर हमले के समय सिख परिवारों की मदद की गयी। 400 लोगो के पासपोर्ट बनवाकर इमीग्रेशन संबधी सहायता की गई ।
यूनाइटेड सिख एक यूएन संबद्ध, अंतर्राष्ट्रीय गैर-लाभकारी, गैर-सरकारी, मानव विकास का संगठन है, जो अमेरिका, कनाडा, यूके, ऑस्ट्रेलिया और भारत सहित 11 देशों में पंजीकृत है। भारत में यह पंजाब में सोसायटी पंजीकरण अधिनियम के तहत रजिस्टर्ड है। यह संगठन वंचितों, व्यक्तियों और अल्पसंख्यक समुदायों को प्राकृतिक या मानव निर्मित आपदाओं, भूख, अशिक्षा, बीमारियों से परेशानियों या मानवाधिकारों के हनन से बचाने, तथा लोगों को शिक्षित करने और उनकी रक्षा करने के लिए रंग, नस्ल, धर्म या पंथ की परवाह किए बिना परियोजनाओं का संचालन करता है।
संगठन की परियोजनाएं तीन मुख्य निदेशालयों के तहत आयोजित की जाती हैं:
1. सीड (सामुदायिक सशक्तिकरण एवं शिक्षा प्रभाग): इसके तहत, यूनाइटेड सिख महिलाओं और युवाओं के सशक्तिकरण के लिए गरीबों और विभिन्न आध्यात्मिक शिविरों के लिए शिक्षा का प्रबंध करता है।
2. सिख सहायता (मानवीय सहायता): इसके तहत आपदाओं में बचे लोगों को मानवीय सहायता प्रदान की जाती है।
3. अंतर्राष्ट्रीय नागरिक और मानवाधिकारों की वकालत: इसके माध्यम से, अल्पसंख्यकों और हाशिये पर रहने वाले नागरिकों के अधिकारों की रक्षा की जाती है।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और राष्ट्रीय ख़बरें
मेडिकल स्टोर ने 40 रूपये के इंजेक्शन का बिल नहीं दिया, उपभोक्ता आयोग ने 7000 रुपया का जुर्माना ठोका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5515 करोड़ रुपए के निवेश के साथ एसजेवीएन की सात परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित और शिलान्‍यास किया डॉ. मोहित टांटिया को नेपाल में मिला अंतर्राष्ट्रीय कर्णधार सम्मान सीबीआई ने कथित अनियमितताओं संबंधित मामले की जांच में 30 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली झूठ व धोखेबाजी के कारण ही कांग्रेस को देश ने नकार दिया: प्रधानमंत्री आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते सीज, महज एक संयोग या दिल्ली का प्रयोग? महाराजा अग्रसेन पर आधारित धारावाहिक अग्रचरित्रम के पोस्टर का विमोचन सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड योजना को अवैध बताते हुए रद्द किया धूमधाम से मनाया गया महर्षि स्वामी दयानन्द का 200वां वर्ष जन्म दिवस महंतस्वामी जी महाराज ने भारत रत्न अडवानी जी को भेजी शुभकामनाएं