ENGLISH HINDI Thursday, March 28, 2024
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
बरनाला के बहुचर्चित सन्नी हत्याकांड में आरोपित हुए बा-इज्जत बरी वर्ष 2025 से विनाशकारी आपदाएं अपना तीव्रतम रूप धारण करने लगेंगी : पं. काशीनाथ मिश्रवरिष्ठ पत्रकार जगीर सिंह जगतार का निधन गतका खेल लड़कियों के लिए आत्मरक्षा का बेहतर, आसान और सस्ता विकल्प - हरजीत सिंह ग्रेवालश्री सांई पालकी शोभा यात्रा पहुंची चण्डीगढ़-पंचकूला में बाबा भक्तों के द्वारखास खबरः चुनावों संबंधित हर नई अपडेट के लिए बरनाला प्रशासन ने तैयार किया सोशल मीडिया हैंडलमेडिकल स्टोर ने 40 रूपये के इंजेक्शन का बिल नहीं दिया, उपभोक्ता आयोग ने 7000 रुपया का जुर्माना ठोकाशिकंजाः किसी भी धार्मिक स्थल पर राजनीतिक रैली नहीं कर सकेंगी राजनीतिक पार्टियां
हिमाचल प्रदेश

जीवनरक्षक दवाईयां, खाद्य पदार्थ कीमतें आसमान पर, सरकार करे नियन्त्र: कांग्रेस

May 03, 2021 03:10 PM

शिमला (विजयेन्दर शर्मा) 700-800 में मिलने वाला ऑक्सीमीटर तीन हज़ार में, रेमडेसीवीर 20 हज़ार में, ऑक्सीजन की कालाबाज़ारी, सभी जीवन रक्षक दवाओं की क़ीमतें सौ गुना बढ़ चुकी है।यह आपदा में लूट है। सरकार शीघ्र इसे नियन्त्रण करने बारे कदम उठाए। यह मांग प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में की। उन्होंने कहा कि करोना महामारी का प्रकोप बढ़ते ही असामाजिक तत्व सक्रीय हो चुके हैं।मेडिकल माफिया ने इस आपदा को लूट का अवसर बना लिया है। यही नहीं सभी तरह के खाद्य पदार्थों की कीमतों में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हो चुकी है। सब्ज़ियां महंगे दामों पर मिल रही हैं। इन सब ज्वलन्त समस्याओं बारे सरकार को गम्भीरता के साथ संज्ञान लेने की आवश्यकता है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। खुली लूट सरेआम चल रही है। आमजन महंगे दामों पर जीवनरक्षक दवाओं एवम खाद्य पदार्थों को खरीदने पर मजबूर है।   

शर्मा बोले-आपदा को लूट का अवसर बनाने वालों पर हो कड़ी कार्यवाही

उन्होंने कहा कि सरकार कीमतों को तय करने का अधिकार अपने हाथ में ले और हर आवश्यक दवा या खाद्यपदार्थ की कीमत निर्धारित करे और जनता को बताए ।दीपक शर्मा ने कहा कि यही नहीं इस आपदा के दौर में जनता की मजबूरी का फायदा उठाने वाले लोगों पर सख्त कानूनी कार्यवाही का प्रावधान किया जाना आवश्यक है।उन्होंने कहा कि सरकार मात्र खाना पूर्ती कर रही है।तहस-नहस हो चुकी व्यवस्था को सरकार सही ठहराने में लगी है।कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार को जनशिकायतों पर संज्ञान लेना चाहिए और उनका स्थायी निराकरण करना चाहिए।लेकिन सरकार शिकायतों को दरकिनार कर इसे मात्र सरकार की आलोचना कह कर प्रचारित कर रही है।दीपक शर्मा ने कहा कि स्थिति अत्यंत विकराल है।लेकिन सरकार नियंत्रण के कदम न उठा कर अपनी वाह वाही करने में लगी है।यह अफसोसनाक है।दीपक शर्मा ने कहा कि अगर सरकार का यही लापरवाही वाला रवैया रहा तो आने वाली पीढियां इस सरकार को कभी मुआफी नहीं करेंगी।दीपक शर्मा ने प्रदेश में करोना से बढ़ती मौतों पर चिंता जाहिर करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना की।उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1500 से ऊपर लोग करोना महामारी की चपेट में आ कर अपनी जान गंवा चुके हैं।कांग्रेस पार्टी शोकसंतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती है।उन्होंने कहा कि आज आवश्यक इस बात की है कि समाज का हर व्यक्ति इस विकट परिस्थितियों में अपना यथास्थिति योगदान दे।करोना नियमों का पालन करे।व्यापारी प्रायोजित महंगाई को रोकने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाएं। मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोग जनता को जायज़ मूल्यों पर आवश्यक दवा आदि उपलब्ध करवाएं। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सरकार को समाज के सभी वर्ग पूरा सहयोग दे रहे हैं लेकिन सरकार की अनुभवहीनता की वजह से प्रदेश खमियाजा भुगत रहा है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने उचित कदम नहीं उठाए तो स्थितियां नियंत्रण से बाहर होने को हैं। अतः सरकार सामूहिक भागेदारी सुनिश्चित बना कर कार्य करे ताकि बर्तमान विकट परिस्थितियों से निजात मिल सके।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और हिमाचल प्रदेश ख़बरें
बागी विधायकों पर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला लोकतंत्र की बड़ी जीत: नरेश चौहान तीन माह में गोविंद सागर झील में चलेंगे क्रूज, शिकारा- मुख्यमंत्री प्रदेश के लोगों से विश्वासघात करने वालों को जनता माफ नहीं करेगी: मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय: पुलिस साइबर लैब की स्थापना को स्वीकृति नीलामी एवं निविदा के माध्यम से आबकारी नीति को स्वीकृति स्टेज कैरिज बस रूटों के लिए आवेदन आमंत्रित सरकार ने नहीं बनाया विवेक अग्निहोत्री को ब्रांड एम्बेसडर राजभवन में अरूणाचल प्रदेश और मिज़ोरम का स्थापना दिवस आयोजित हमीरपुर क्षेत्र में केवी नादौन व केवी सलोह का लोकार्पण चिकित्सा अधिकारियों की मांगों और शिकायतों के निवारण के लिए समिति गठित: मुख्यमंत्री