ENGLISH HINDI Friday, April 19, 2024
Follow us on
 
हरियाणा

गुरूग्राम में 49.3 प्रतिशत लोगों का हो चुका है वैक्सीनेशन: स्वास्थ्य मंत्री

June 15, 2021 07:53 PM

चण्डीगढ़, फेस2न्यूज:
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि भारत सरकार ने देश के 24 बड़े शहरों में वैक्सीनेशन को लेकर करवाए गए सर्वे में 49.3 प्रतिशत के साथ गुरुग्राम को प्रथम स्थान दिया है।
श्री विज ने बताया कि गुरुग्राम में 12 जून 2021 तक 8,51,154 वैक्सीनेशन की दोनों डोज नागरिकों को लगाई गई है। जिसमें 60,029 हेल्थ केयर वर्कर (एचसीडब्ल्यू) को दोनों डोज, 55,408 फ्रंट लाइन वर्कस को दोनों डोज, 60 वर्ष या 45 से 60 वर्ष तक के सामान्य नागरिकों को 4,88,009 को दोनों डोज व 18 से 44 वर्ष तक के नागरिकों को भी 2,47,708 वैक्सीनेशन की दोनों डोज लगाई गई हैं ।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सर्वे में इंदोर 44.9 प्रतिशत के साथ दूसरे, कोलकता 42.7 प्रतिशत के साथ तीसरे, चेन्नई 39.2 प्रतिशत के साथ चैथे व वडोदरा शहर 38.7 प्रतिशत के साथ पांचवे स्थान पर रहा। इसी प्रकार, बेंगलोर शहर का 38.4 प्रतिशत, गौतम बुद्वा नगर 38.1 प्रतिशत, भोपाल 37.9 प्रतिशत, जयपुर 36.7 प्रतिशत, हेदराबाद 35.0 प्रतिशत, अहमदाबाद 31.4 प्रतिशत, पूणे 28.2 प्रतिशत, त्रिवेंद्रमपुरम का 27.9 प्रतिशत वैक्सीनेशन है।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और हरियाणा ख़बरें
मनसा देवी मंदिर के प्रवेश द्वार के नजदीक खुले सपा सेंटर्स पर चल रहा देह व्यापार का अवैध धंधा, पंचकुला धीरे धीरे बन रहा थाईलैंड बेसहारा पशुओं से दुर्घटनाओं में मृत्यु या दिव्यांग होने पर 1 लाख रुपए से 5 लाख रुपए तक दी जाती है वित्तीय सहायता विधानसभा बजट सत्र दौरान दो विधेयक पारित किए ईवीएम की फेक न्यूज अपलोड करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश 25 फरवरी को गुरुग्राम में होगा मैराथन आयोजन हुक्का चलाने पर 85 सचांलक गिरफ्तार, 44 मामले, 353 हुक्के बरामद इंटरनेट बंद होने से परीक्षार्थी असमंजस में, रास्ते बंद होने से ट्रांसपोर्टर बेहाल लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता हो जाएगी लागू – मुख्य निर्वाचन अधिकारी रोहतक-महम-हांसी नई रेल लाइन का हुआ शुभारंभ बोर्ड परीक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथियां निर्धारित