ENGLISH HINDI Thursday, March 28, 2024
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
वर्ष 2025 से विनाशकारी आपदाएं अपना तीव्रतम रूप धारण करने लगेंगी : पं. काशीनाथ मिश्रवरिष्ठ पत्रकार जगीर सिंह जगतार का निधन गतका खेल लड़कियों के लिए आत्मरक्षा का बेहतर, आसान और सस्ता विकल्प - हरजीत सिंह ग्रेवालश्री सांई पालकी शोभा यात्रा पहुंची चण्डीगढ़-पंचकूला में बाबा भक्तों के द्वारखास खबरः चुनावों संबंधित हर नई अपडेट के लिए बरनाला प्रशासन ने तैयार किया सोशल मीडिया हैंडलमेडिकल स्टोर ने 40 रूपये के इंजेक्शन का बिल नहीं दिया, उपभोक्ता आयोग ने 7000 रुपया का जुर्माना ठोकाशिकंजाः किसी भी धार्मिक स्थल पर राजनीतिक रैली नहीं कर सकेंगी राजनीतिक पार्टियांबागी विधायकों पर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला लोकतंत्र की बड़ी जीत: नरेश चौहान
पंजाब

कनाडा रहती बेअंत के गांव पहुंचा नकली ऐंबेसी अधिकारी, काबू

July 16, 2021 09:09 AM

बरनाला अखिलेश बंसल:
पति को धोखे में रखकर कनाडा रह रही खुड्डीकलां निवासी बेअंत कौर के घर कनाडा ऐंबेसी का नकली अधिकारी बन कर पहुंचे एक युवक को बरनाला पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जिसकी पहचान नवदीप सिंह निवासी जालंधर के तौर पर हुई है। गौरतलब है कि नकली अधिकारी बने नौजवान ने बेअंत कौर के परिवार से बेअंत कौर को डिपोर्ट होने से बचाने, परिवार के खिलाफ पर्चा दर्ज होने से बचाने तथा मामला हल करने को दो लाख रुपए की मांग की थी। शंका पडऩे पर परिवार ने युवक को पंचायत की हाजिरी में पुलिस के सपुर्द कर दिया है, पुलिस ने नकली अधिकारी बने युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
धनौला निवासी लवप्रीत सिंह को आत्महत्या करने पर विवश करने की आरोपित बेअंत कौर के पिता जगदेव सिंह ने पुलिस को बताया है कि रात आठ बजे उनके घर दो नौजवान गाड़ी पर पहुंचे थे। जिनमें से एक नौजवान ने खुद की पहचान कनाडा अंबैसी के अधिकारी के तौर पर दी। उसने परिवार को कहा कि वह कैनेडा से आया हैं और उनकी लडक़ी बेअंत कौर को कनाडा सरकार आगामी आठ दिनों के अंदर डिपोर्ट करने वाली है। इसके साथ ही उनकी लडकी व परिवार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अंतर्गत पर्चा भी दर्ज होगा। बेअंत कौर के पिता ने कहा कि वह अपनी लडक़ी के मामले में पहले ही परेशान हैं। अब ऐसे लोग आकर उन्हें तंग परेशान करने लगे हैं। बेअंत कौर के पिता ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।
ठगी होने की हुई आशंका:
जैसे ही युवक ने बेअंत कौर के परिजनों से पूरे केस का हल करने को 2 लाख रुपए की मांग की, परिवार को शंका पैदा हो गई। परिवार ने दूसरे कमरे में जाकर पंचायत और पुलिस को खबर की। मौके पर पहुंचे गांव खुड्डीकलां के पंचायत सदस्य अवतार सिंह और पुलिस अधिकारी बलदेव सिंह ने युवक से पहचान पत्र की मांग की तो नौजवान अपना कोई आईडी प्रमाण नहीं दे सका। जिसके बाद पुलिस उसे काबू कर अपने ले गई।
पुलिस ने की पुष्टि:
बरनाला पुलिस के अधिकारी बलदेव सिंह ने बताया कि बेअंत कौर लडक़ी जो कैनेडा में है, जिसका परिवार खुड्डीकलां गांव रह रहा है। जिनके घर नवदीप सिंह नामक एक नौजवान कार चालक के साथ जालंधर से आया था। जिसने खुद के बारे में बेअंत कौर के परिवार को कैनेडा से इमीग्रेशन अधिकारी बताया था। उसने पंचायत के सामने स्वीकार किया है कि उसने लडक़ी व उसके परिवार के विरुद्ध पर्चे दजऱ् होने, लडक़ी कैनेडा से डिपोरट होने और उन्हें बचाने के एवज में 2 लाख रुपए की मांग की थी। जिसके आधार पर युवक को काबू करके उस विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और पंजाब ख़बरें
वरिष्ठ पत्रकार जगीर सिंह जगतार का निधन गतका खेल लड़कियों के लिए आत्मरक्षा का बेहतर, आसान और सस्ता विकल्प - हरजीत सिंह ग्रेवाल खास खबरः चुनावों संबंधित हर नई अपडेट के लिए बरनाला प्रशासन ने तैयार किया सोशल मीडिया हैंडल शिकंजाः किसी भी धार्मिक स्थल पर राजनीतिक रैली नहीं कर सकेंगी राजनीतिक पार्टियां शिकंजाः चुनाव प्रत्याशयों को 10 हजार रुपये से अधिक का खर्च करने हेतु चेक, ड्राफ्ट, आरटीजीएस के माध्यम से करना होगा भुगतान बरनाला बार में वकीलों का हुआ प्रशिक्षण सेमिनार, वरिष्ठ वकील हुए सम्मानित विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने सनोली में 22.5 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के काम का किया उद्घाटन मलोट के सिविल अस्पताल को मिला ‘ए’ ग्रेड सिविल अस्पताल बठिंडा का मेडिकल अफ़सर और सफ़ाई सेवक 5,000 रुपए रिश्वत लेते काबू इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट का जेई और क्लर्क 50 हजार रुपये रिश्वत लेते काबू