ENGLISH HINDI Friday, April 19, 2024
Follow us on
 
हिमाचल प्रदेश

26 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगा डायरिया मुक्त अभियान: उपायुक्त

July 20, 2021 08:27 AM

चंबा, (विजयेन्दर शर्मा)
उपायुक्त डीसी राणा ने कहा कि जिले में 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों में डायरिया के प्रभावी रोकथाम के लिए 26 जुलाई से लेकर 9 अगस्त तक विशेष अभियान शुरू किया जाएगा ।
डीसी राणा ने यह भी कहा कि एक पखवाड़े तक चलने वाले इस विशेष अभियान के तहत जिले के 50 हजार 600 के करीब बच्चों को ओआरएस के पैकेट और जिंक की गोलियां वितरित की जाएंगी।
उपायुक्त अभियान के सफल संचालन को लेकर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष में खंड स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ वर्चुअल रूप से आयोजित बैठक की समीक्षा करते हुए बोल रहे थे।
उपायुक्त ने कोरोना संक्रमण से एहतियातन मानक संचालन प्रक्रिया के तहत एकीकृत बाल विकास सेवाएं विभाग, समाज कल्याण और पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित करने के निर्देश भी जारी किए । डीसी राणा ने सभी खंड स्वास्थ्य अधिकारियों से समयबद्ध तौर पर ओआरएस के पैकेट और जिंक की गोलियां की उपलब्धता को भी सुनिश्चित बनाने को कहा।
उन्होंने स्वास्थ्य खंडों में तैनात सभी नोडल अधिकारियों को इस अभियान के दौरान प्रतिदिन किए गए कार्यों की सूचना उपलब्ध करवाने के निर्देश जारी किए।
उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिए कि उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों के अलावा ऐसे उप स्वास्थ्य केंद्र जहां पर स्वास्थ्य कर्मी तैनात नहीं है, खंड स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी प्राथमिकता के साथ ओआरएस और जिंक टैबलेट्स की उपलब्धता सुनिश्चित बनाएं।
उन्होंने कहा कि चूंकि बरसात के मौसम के दौरान बच्चों में डायरिया से संबंधित मामलों की ज्यादा संभावना रहती है। ऐसे में ग्रामीण स्तर पर विभाग द्वारा जानकारी और जागरूकता के लिए विशेष प्राथमिकता रखते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा वर्कर और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा पंपलेट और पोस्टर के माध्यम से जानकारी प्रदान की जाए।
उपायुक्त ने जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास सेवाएं और जिला पंचायत अधिकारी से जागरूकता गतिविधियों के लिए सोशल मीडिया के माध्यम का पूर्ण उपयोग सुनिश्चित बनाने को कहा।
बैठक में कार्यवाही का संचालन जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जालम भारद्वाज ने किया। उन्होंने बैठक में अवगत किया कि अभियान के लिए प्रबंधन प्रोटोकॉल को सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को उपलब्ध करवाया गया है । उन्होंने उपायुक्त से अभियान को सफल बनाने का आश्वासन देते हुए कहा कि विभाग द्वारा समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। सभी स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा प्राथमिकता के साथ अभियान को सफल बनाया जाएगा।
क्या करें क्या ना करें:
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जालम भारद्वाज ने बताया कि डायरिया तीन प्रकार का होता है। एक्यूट व परसिस्टेंस और क्रोनिक डायरिया। एक्यूट डायरिया नार्मल डायरिया होता है। वहीं परसिस्टेंस डायरिया लगातार 14 या उससे ज्यादा दिन तक हो सकता है। इसके अलावा क्रोनिक डायरिया डेढ़ से तीन माह तक होता है, इसमें पाचन में दिक्कत होती है।
पानी को अच्छी तरह उबाल लें। पानी ठंडा होने की अवस्था में एक लीटर पानी में एक पैकेट ओआरएस का घोल लें। इस घोल को 24 घंटे के बाद प्रयोग ना करें।
बच्चे को पैक्ड जूस और गुलकोज डी इत्यादि ना पिलाएं। बिना डॉक्टर के परामर्श से कोई दवाई ना खिलाए।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और हिमाचल प्रदेश ख़बरें
बागी विधायकों पर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला लोकतंत्र की बड़ी जीत: नरेश चौहान तीन माह में गोविंद सागर झील में चलेंगे क्रूज, शिकारा- मुख्यमंत्री प्रदेश के लोगों से विश्वासघात करने वालों को जनता माफ नहीं करेगी: मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय: पुलिस साइबर लैब की स्थापना को स्वीकृति नीलामी एवं निविदा के माध्यम से आबकारी नीति को स्वीकृति स्टेज कैरिज बस रूटों के लिए आवेदन आमंत्रित सरकार ने नहीं बनाया विवेक अग्निहोत्री को ब्रांड एम्बेसडर राजभवन में अरूणाचल प्रदेश और मिज़ोरम का स्थापना दिवस आयोजित हमीरपुर क्षेत्र में केवी नादौन व केवी सलोह का लोकार्पण चिकित्सा अधिकारियों की मांगों और शिकायतों के निवारण के लिए समिति गठित: मुख्यमंत्री