ENGLISH HINDI Thursday, March 28, 2024
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
वर्ष 2025 से विनाशकारी आपदाएं अपना तीव्रतम रूप धारण करने लगेंगी : पं. काशीनाथ मिश्रवरिष्ठ पत्रकार जगीर सिंह जगतार का निधन गतका खेल लड़कियों के लिए आत्मरक्षा का बेहतर, आसान और सस्ता विकल्प - हरजीत सिंह ग्रेवालश्री सांई पालकी शोभा यात्रा पहुंची चण्डीगढ़-पंचकूला में बाबा भक्तों के द्वारखास खबरः चुनावों संबंधित हर नई अपडेट के लिए बरनाला प्रशासन ने तैयार किया सोशल मीडिया हैंडलमेडिकल स्टोर ने 40 रूपये के इंजेक्शन का बिल नहीं दिया, उपभोक्ता आयोग ने 7000 रुपया का जुर्माना ठोकाशिकंजाः किसी भी धार्मिक स्थल पर राजनीतिक रैली नहीं कर सकेंगी राजनीतिक पार्टियांबागी विधायकों पर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला लोकतंत्र की बड़ी जीत: नरेश चौहान
राष्ट्रीय

मदर टेरेसा चैरिटी का बैंक खाता परिचालन तत्काल प्रभाव से बंद

December 28, 2021 06:39 PM

चंडीगढ, संजय कुमार मिश्रा:
मदर टेरेसा मिशनरीज ऑफ चैरिटी का भारत में बैंक खातों का परिचालन तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है।
भारत की एक अग्रणी संवाद समिति यूनीवार्ता के मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नोवेल पुरस्कार विजेता मदर टेरेसा द्वारा गठित मिशनरीज ऑफ चैरिटी (एम ओ सी) के बैंक खातों को सरकारी प्राधिकरण के आदेश पर जब्त किया गया है। हालांकि इस तरह का कोई आधिकारिक बयान नही आया है और एमओसी के प्रवक्ता से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने भी इसपर कुछ कहने से मना कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार कोलकाता शहर के मदर हाउस मिशनरीज ऑफ चैरिटी मुख्यालय के बैंक खाताें से सभी तरह के लेन-देन को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। एमओसी ने अपने बयान में कहा कि, भारत सरकार ने संगठन के विदेशी अंशदान नियमन अधिनियम के तहत पंजीकरण का नवीकरण नही किया, इसलिए हमने अपने सभी केंद्रों को निर्देश दिया है की वो बैंक खातों का परिचालन तत्काल प्रभाव से रोक दे।
ज्ञात हो कि, एमओसी शुरू से ही बेघर, अनाथ तथा कुष्ठ रोगियों को मुफ्त में खाना, रहना तथा मुफ्त दवाई की व्यवस्था शहर के कई केन्द्रों में प्रदान कराता है। यही नहीं एमओसी पूरे भारत में इस तरह के करीब 240 केन्द्र का परिचालन भी करता है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हैरत जताते हुए ट्वीट किया है कि, “मैं यह सुनकर स्तब्ध हूं कि भारत सरकार मदर टेरेसा मिशनरीज ऑफ चैरिटी के बैंक खाते को फ्रिज कर दिया है।” उनके 22000 मरीज तथा कर्मचारियों को खाना तथा दवाई के बगैर छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि कानून सबसे ऊपर है लेकिन मानवीय प्रयासों से समझौता नहीं किया जाना चाहिए।
दूसरी ओर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस पर एक बयान जारी कर कहा है कि, मदर टेरेसा संगठन के एम ओ सी ने विदेशी अंशदान नियमन अधिनियम के तहत पंजीकरण का नवीकरण इसलिए अस्वीकार कर दिया गया क्योंकि संगठन ने कुछ जरूरी शर्तों को पूरा नहीं किया था। मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि, उसने संगठन का कोई भी खाता फ्रीज नहीं किया है, और भारतीय स्टेट बैंक ने जानकारी दी है कि, खुद संगठन ने ही बैंक से इस खाते को फ्रीज करने का अनुरोध किया है।
टी एम सी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि, भारत सरकार ने पहले तो संगठन के अनुमति पत्र का नवीकरण नही किया, फिर बाद में डैमेज कंट्रोल के लिए दवाब डालकर संगठन से उपरोक्त बयान जारी करवाए गए हैं।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी पश्चिम बंगाल के मुखिया सूर्या कांत मिश्रा ने भी मदर टेरेसा संगठन से जुड़े भारत सरकार के इस कदम को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और राष्ट्रीय ख़बरें
मेडिकल स्टोर ने 40 रूपये के इंजेक्शन का बिल नहीं दिया, उपभोक्ता आयोग ने 7000 रुपया का जुर्माना ठोका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5515 करोड़ रुपए के निवेश के साथ एसजेवीएन की सात परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित और शिलान्‍यास किया डॉ. मोहित टांटिया को नेपाल में मिला अंतर्राष्ट्रीय कर्णधार सम्मान सीबीआई ने कथित अनियमितताओं संबंधित मामले की जांच में 30 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली झूठ व धोखेबाजी के कारण ही कांग्रेस को देश ने नकार दिया: प्रधानमंत्री आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते सीज, महज एक संयोग या दिल्ली का प्रयोग? महाराजा अग्रसेन पर आधारित धारावाहिक अग्रचरित्रम के पोस्टर का विमोचन सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड योजना को अवैध बताते हुए रद्द किया धूमधाम से मनाया गया महर्षि स्वामी दयानन्द का 200वां वर्ष जन्म दिवस महंतस्वामी जी महाराज ने भारत रत्न अडवानी जी को भेजी शुभकामनाएं