मोहाली, फेस2न्यूज
रतन कॉलेज सेक्टर 78 सोहाना, मोहाली में राइजिंग अरक क्रिएशन की ओर से ट्राइसिटी राइजिंग टैलेंट 2021 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया. इस शो मे पार्टिसिपेंट की उम्र 14 साल से लेकर 28 साल तक थी. शो में 40 के लगभग प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया.
इस कार्यक्रम मे कुलविंदर सिंह सिद्धू चीफ गेस्ट, सज्जन अदीब व फ्रमिला सिंह (डिप्टी मेयर) चंडीगढ़ ने बतौर गेस्ट ऑफ़ ऑनर शिरकत की. शो में मुकाबलों को तीन भागों में बांटा गया, डांसिंग, सिंगिंग और फैशन शो. स्टेज पर एंकर करण खुराना ने शो में समा बांध दिया एक पल के लिए भी दर्शकों को मायूस और निराश नहीं होने दिया, कभी शायरी तो कभी चुटकुला ओर कभी कोई गीत सुनाकर दर्शकों को गुदगुदाते रहे.गायकों को जज करने के लिए हीरा सिंह, जो न केवल म्यूजिक डायरेक्टर है बल्कि खरड़ में अपनी म्यूजिक एकेडमी में भी चलाते हैं, पाली गिदड़बाहा पंजाबी गीतकार और पंजाबी गीतों की मशहूर सिंगर डॉली सिंह ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करवाई, वहीं चीफ गेस्ट कुलविंदर सिंह सिद्धू ने उभरते हुए टेलेंट को बढ़ावा देने की बात करते हुए कहा कि वह इस तरह के शो का हिस्सा बनना पसंद करते हैं जहां नए लोगों को मौका दिया जाए.
गायकों को जज करने के लिए हीरा सिंह, जो न केवल म्यूजिक डायरेक्टर है बल्कि खरड़ में अपनी म्यूजिक एकेडमी में भी चलाते हैं, पाली गिदड़बाहा पंजाबी गीतकार और पंजाबी गीतों की मशहूर सिंगर डॉली सिंह ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करवाई, वहीं चीफ गेस्ट कुलविंदर सिंह सिद्धू ने उभरते हुए टेलेंट को बढ़ावा देने की बात करते हुए कहा कि वह इस तरह के शो का हिस्सा बनना पसंद करते हैं जहां नए लोगों को मौका दिया जाए.
शो मे पंजाब के मशहूर गायक रणवीर सिंह, समीर माही, विजय यमला और शोभित ने चार चाँद लगाए. शो की आर्गेनाइजर अमनदीप कौर सिद्धू ने बताया कि राइजिंग अरक क्रिएशंस अपने आने वाले प्रोजेक्ट में उन लोगों को मौका देंगे, जिन्होंने आज के शो में हिस्सा लिया है. शो में विजेताओं को अपनी अपनी श्रेणी में ईनाम दिए गए.