गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 19 ने संगत में बांटा लंगर
चंडीगढ़: दसवीं पातशाही श्री गुरु गोविंद सिंह जी के गुरुपर्व के उपलक्ष्य में आज शहर में नगर कीर्तन निकाला गया। जोकि सेक्टर 34 श्री गुरु तेग बहादुर साहिब से आरम्भ होकर विभिन्न सेक्टर से गुजरता हुआ सेक्टर 07 के श्री गुरु सिंह सभा मे समाप्त हुआ। इस दौरान नगर कीर्तन के स्वागत हेतु विभिन्न सेक्टरों की मार्केट्स में लंगर लगाए गए थे।
सेक्टर 19 स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की तरफ से भी नगर कीर्तनके स्वागत हेतु चाय-समोसे का लंगर लगाया गया था। इस दौरान सभा की तरफ से पांच प्यारों को सिरोपा पहनाया गया और गुरु ग्रंथ साहिब की बीड को रुमाला साहिब भेंट किया गया।
9 जनवरी को दसवीं पातशाही श्री गयरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर सब्जी गुरुद्वारा साहिब में कार्यक्रम आयोजित होंगे तथा दरबार साहिब अमृतसर से रागी जत्थे बुलाए गए है और शब्द कीर्तन से संगत को निहाल करेंगे। तत्पश्चात दोपहर 1 बजे संगत में गुरु जी का लंगर बरताया जाएगा।