जीरकपुर, फेस2न्यूज
बलटाना स्थित पंजाब मॉडल कॉम्पलेक्स कॉलोनी में आज कांग्रेस के हल्का डेराबस्सी के इंचार्ज सरदार दीपेंद्र सिंह ढिल्लों द्वारा ट्यूबवेल का काम शुरू करवाया गया। कॉलोनी के प्रधान अरविंद राणा ने बताया कि कॉलोनी में पानी की समस्या को देखते हुए काफी समय से ट्यूबवेल लगाए जाने की मांग की जा रही थी जो आज पूरी हो गई है। श्री ढिल्लों ने कहा कि कांग्रेस सरकार प्रांत के विकास के लिए वचनबद्ध है।
सरकार किए गए वायदों को पूरा कर रही है और आगे भी लोगों की भलाई तथा विकास के काम जारी रखेगी।
इस मौके पर पीएमसी रेजिडेंटस वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन आर एल गुप्ता, गोविंद विहार मार्केट एसोसिएशन के प्रधान परमजीत सिंह पम्मी, राम कुमार चौधरी, ए एस चंदेल, केके शर्मा, सुनील खुराना, देव खरब, कपिल, सुनील,सोनिया, कॉलोनी कमेटी के अन्य पदाधिकारी एवं कॉलोनी वासी उपस्थित थे। कॉलोनी वासियों ने ट्यूबवेल का काम शुरू करवाने के लिए दीपेंद्र सिंह ढिल्लों का धन्यवाद किया।