ENGLISH HINDI Wednesday, April 24, 2024
Follow us on
 
हरियाणा

महामारी के बढ़ते प्रभाव कारण बिजली निगम ने की अधिकारियों को हिदायतें जारी

January 09, 2022 09:47 AM

चंडीगढ़, फेस2न्यूज:
कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए और सुरक्षा के उपायों तथा लोगों को कोई भी परेशानी ना हो, को ध्यान में रखते हुए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा अपने अधिकारियों को स्वास्थ्य संस्थाओं को निरंतर बिजली आपूर्ति के सन्दर्भ में उचित दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। प्रदेश के जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी), प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (पीएचसी), ऑक्सीजन निर्माण औद्योगिक इकाइयों तथा अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में बिजली आपूर्ति की निरंतरता बनाए रखने के लिए बिजली निगम द्वारा पंचकूला और रोहतक जोन में जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाए गए तथा बिजली आपातकालीन नम्बरों की सूची जारी की गई है। इसके अलावा बिजली से संबंधित किसी समस्या के लिए विभाग के टोल फ्री नंबर 1912/18001801550 पर संपर्क किया जा सकता है।
पंचकूला जोन रोहतक जोन
पंचकूला— 98881-23472     पानीपत— 93549-18979
अम्बाला— 93547-26365     सोनीपत— 93547-26402
कुरुक्षेत्र— 93156-09787      रोहतक— 93547-26582
यमुनानगर— 93547-26363  झज्जर— 93151-10304
कैथल— 93547-26182       करनाल— 93547-26290
उक्त जानकारी देते हुए बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक पी०सी० मीणा द्वारा कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए अधीक्षक अभियंताओं और कार्यकारी अभियंताओं को उचित दिशानिर्देश देते हुए अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य संस्थानों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति मुहैया करवाने के लिए हर जिले में बिजली नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं तथा बिजली निगम के स्थानीय आपातकालीन नम्बरों की सूची जारी की गई है, जिसकी निगरानी सर्कल स्तर पर नामित नोडल अधिकारियों द्वारा की जाएगी । सर्कल और मंडल अधिकारी स्वयं निरंतर बिजली आपूर्ति और किसी की प्रकार की तकनीकी खराबी की निगरानी करेंगे, उनकी अनुमति के बिना किसी भी अस्पताल के फीडर को बंद नहीं किया जाएगा । व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा अधिकारी प्रतिदिन की बिजली आपूर्ति, सामग्री या जनशक्ति की उपलब्धता संबंधी सूचनाएँ साँझा करेंगे ताकि किसी भी आपातकाल स्थिति से समय रहते निपटा जा सके।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और हरियाणा ख़बरें
मनसा देवी मंदिर के प्रवेश द्वार के नजदीक खुले सपा सेंटर्स पर चल रहा देह व्यापार का अवैध धंधा, पंचकुला धीरे धीरे बन रहा थाईलैंड बेसहारा पशुओं से दुर्घटनाओं में मृत्यु या दिव्यांग होने पर 1 लाख रुपए से 5 लाख रुपए तक दी जाती है वित्तीय सहायता विधानसभा बजट सत्र दौरान दो विधेयक पारित किए ईवीएम की फेक न्यूज अपलोड करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश 25 फरवरी को गुरुग्राम में होगा मैराथन आयोजन हुक्का चलाने पर 85 सचांलक गिरफ्तार, 44 मामले, 353 हुक्के बरामद इंटरनेट बंद होने से परीक्षार्थी असमंजस में, रास्ते बंद होने से ट्रांसपोर्टर बेहाल लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता हो जाएगी लागू – मुख्य निर्वाचन अधिकारी रोहतक-महम-हांसी नई रेल लाइन का हुआ शुभारंभ बोर्ड परीक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथियां निर्धारित