ENGLISH HINDI Tuesday, October 21, 2025
Follow us on
 
मनोरंजन

सिरा एंटरटेनमेंट ने रिलीज किया पैवी विर्क का सिंगल ट्रैक सोलमेट

January 17, 2022 07:08 PM

चंडीगढ़ (आर के शर्मा)

सिरा एंटरनेमेंट की ओर से पैवी विर्क का सिंगल ट्रैक सोलमेट को रिलीज करने के संबंध में सोमवार यहां सैक्टर 34 स्थित पिकाडली होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस गीत को श्री पुनीत मंगला ने प्रोडयूस किया है और एक बहुत ही आकर्षक और दिल को छू लेने वाला संगीत रोबी सिंह ने दिया है।

सिरा एंटरटेनमेंट की ओर से जारी इस पारिवारिक सिंगल ट्रैक सोलमेट को मिस्टर एंड मिसेज नरूला पर फिल्माया गया है। इस गीत के वीडियो डायरेक्टर शेरा हैं जबकि गीत के बोल मनी शेरों ने लिखे हैं। गीत सोलमेट को 16 जनवरी (रविवार)को यू-टयूब सहित कई अन्य प्लेटफार्मों पर रिलीज किया गया, जिसका भरपूर रिस्पॉंस मिला।

मीडिया से रूबरू होते हुए प्रोडयूसर पुनीत मंगला ने कहा, हमें पूरा विश्वास है कि यह गीत सभी वर्ग के लोगों की पहली पसंद बनेगा। पैवी विर्क ने बताया कि संगीत उसकी नस-नस में बसा है और संगीत की दुनिया में ही अपना मुकाम हासिल करना चाहता है। उनका कहना है कि स्वच्छ छवि वाले गीत ही वह गाते हैं। उनकी पॉलीवुड और बॉलीवुड के संगीत की दुनिया में बुलंदियां छूने की तमन्ना है।

मीडिया से रूबरू होते हुए प्रोडयूसर पुनीत मंगला ने कहा, हमें पूरा विश्वास है कि यह गीत सभी वर्ग के लोगों की पहली पसंद बनेगा।

मानसा जिले के गांव होडला कलां के निवासी पैवी विर्क ने कहा, इससे पहले भी उसके सिंगल ट्रैक चाबियां, वीर, फोन, गुड़ दी चाह, मेरा नां, को भी दर्शकों और श्रोताओं का प्यार मिला और यह गीत काफी पसंद किए गए।

पैवी विर्क, जिसने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा पैतृक गांव होडला कलां से पूरी की जबकि 12वीं पटियाला से और देश भगत यूनिवर्सिटी से मकैनिकल इंजनीयिरिंग में बी.टैक की। इसके बाद चार साल तक बतौर प्रोफेसर नौकरी भी की। पैवी विर्क ने बताया कि संगीत उसकी नस-नस में बसा है और संगीत की दुनिया में ही अपना मुकाम हासिल करना चाहता है। उनका कहना है कि स्वच्छ छवि वाले गीत ही वह गाते हैं। उनकी पॉलीवुड और बॉलीवुड के संगीत की दुनिया में बुलंदियां छूने की तमन्ना है।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और मनोरंजन ख़बरें
सुरमई संगीत में गायकों ने समां बांधा भीषण बाढ़ के बाद पंजाब के पुनर्निर्माण हेतु निधि संग्रह को समर्पित कराओके फ्यूज़न क्लब ने वॉइसेज़ ऑफ़ होप – सुरधारा का आयोजन किया सुरीला सफ़र -23 धूम धाम से संपन्न, स्वर कोकिला लता मंगेशकर की जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन पहली बार आयोजित शम्मी कपूर स्पेशल कराओके सिंगिंग इवेंट में याहू स्टार के गीत गाए मेरे नैना सावन-भादों...बहुमुखी प्रतिभा के धनी हरफनमौला क्रिसमैटिक किशोर को किया याद 'घिच पिच'—पिता, बेटों और चंडीगढ़ शहर पर आधारित एक प्रभावशाली, युवावस्था पर आधारित फिल्म 1 अगस्त, को सिनेमाघरों में होगी रिलीज़ विरासते पंजाब का आयोजन 1 जून को : गिद्दा-भांगड़ा कप प्रतियोगिता होगी मुख्य आकर्षण जल्द आ रही है फिल्म "प्राइड ऑफ इंडिया", ओटीटी पर वेब सिरिज़ "जागो इंडिया" की हुई लॉन्चिंग "आसमां से आया फ़रिश्ता", में मोहम्मद रफी को याद किया गया फिल्म बंदा सिंह चौधरी 25 अक्तूबर को होगी रिलीज, प्रमोशन के लिए स्टार कास्ट पहुंचे चंडीगढ़