ENGLISH HINDI Wednesday, April 24, 2024
Follow us on
 
हरियाणा

इको टूरिज्म को प्रमोट करने की योजनाऐं बनाएं: राज्यपाल

February 20, 2022 09:17 AM

गुरुग्राम, फेस2न्यूज:
हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने शनिवार को गुरु ग्राम जिला के भोंडसी की निकट अरावली नेचर कैंप का भ्रमण किया और अरावली पर्वत श्रंखला का जायजा लिया। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे यहां पर इको टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए योजनाएं बनायें। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र दिल्ली के नजदीक होने की वजह से यहां पर इको- टूरिज्म और सफारी टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं। सफारी टूरिज्म में वन क्षेत्र में अलग अलग जंगली जानवर के लिए बड़े बड़े एक एक एकड़ के इनक्लोजर अर्थात बाड़े बनाए जाते हैं ताकि जानवर वहां पर आजादी से विचरण कर सकें और पर्यटक उसके चारों तरफ घूमकर उन जानवरों को देख सकें।
राज्यपाल श्री दत्तात्रेय कहा कि हरियाणा में वर्तमान में लगभग साढ़े तीन प्रतिशत वन क्षेत्र और इतना ही ग्रीन कवर के अधीन क्षेत्र है, कुल मिलाकर प्रदेश में ग्रीनरी कवर लगभग 7 प्रतिशत है जिसे बढ़ाकर 10 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है । वन विभाग के उप संरक्षक सुभाष यादव ने अरावली पर्वत श्रंखला और नेचर कैंप के बारे में राज्यपाल को विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा इस पर एक प्रेजेंटेशन भी प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि दिल्ली से लेकर गुजरात तक अरावली पर्वत श्रंखला लगभग 700 किलोमीटर क्षेत्र में फैली हुई है। इसमें सबसे ऊंचा स्थान राजस्थान में माउंट आबू के पास गुरु शिखर नामक स्थान है। हरियाणा में अरावली रेंज 6 जिलों में लगभग 90 किलोमीटर में फैली हुई है और यहां पर सबसे ऊंचा स्थान नारनौल के पास ढोसी पहाड़ पर है जहां पर चमन ऋषि का आश्रम बना हुआ है। हरियाणा में अरावली क्षेत्र में लगभग एक लाख एकड़ जमीन है जिसपर ग्राम पंचायत का मालिकाना हक है। उन्होंने यह भी बताया कि अरावली में तितली की 33 प्रजातियां पाई जाती हैं।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और हरियाणा ख़बरें
मनसा देवी मंदिर के प्रवेश द्वार के नजदीक खुले सपा सेंटर्स पर चल रहा देह व्यापार का अवैध धंधा, पंचकुला धीरे धीरे बन रहा थाईलैंड बेसहारा पशुओं से दुर्घटनाओं में मृत्यु या दिव्यांग होने पर 1 लाख रुपए से 5 लाख रुपए तक दी जाती है वित्तीय सहायता विधानसभा बजट सत्र दौरान दो विधेयक पारित किए ईवीएम की फेक न्यूज अपलोड करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश 25 फरवरी को गुरुग्राम में होगा मैराथन आयोजन हुक्का चलाने पर 85 सचांलक गिरफ्तार, 44 मामले, 353 हुक्के बरामद इंटरनेट बंद होने से परीक्षार्थी असमंजस में, रास्ते बंद होने से ट्रांसपोर्टर बेहाल लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता हो जाएगी लागू – मुख्य निर्वाचन अधिकारी रोहतक-महम-हांसी नई रेल लाइन का हुआ शुभारंभ बोर्ड परीक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथियां निर्धारित