ENGLISH HINDI Wednesday, April 17, 2024
Follow us on
 
धर्म

चैतन्य गौड़ीय मठ के धर्म सम्मेलन की तैयारियां पूर्ण

April 05, 2022 08:15 PM

विष्णु महाराज चंडीगढ़ पधारे, रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत

चंडीगढ़: (आर.के शर्मा)  

श्री चैतन्य गौड़ीय मठ सेक्टर-20 चंडीगढ़ में वार्षिक धर्म सम्मेलन 6 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है जिसकी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। आज श्री चैतन्य गौड़ीय मठ के वर्तमान अध्यक्ष पूज्य पाद त्रिदंडी स्वामी भक्ति विचार विष्णु महाराज चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर अपनी भगत मंडली के साथ पहुंचे।

चंडीगढ़ के भक्तों द्वारा उनका वहां पर भव्य स्वागत किया गया। चंडीगढ़ के गणमान्य व्यक्तियों में प्रसिद्ध उद्योगपति राजीव जिंदल, सर्वोच्च न्यायालय की वरिष्ठ एडवोकेट अंजना शर्मा, भाजपा नेता रूबी गुप्ता उपस्थित रहे। गौरतलब है कि गौड़ीय मठ का 52वां वार्षिक धर्म सम्मेलन 6 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आयोजित होने जा रहा है जिसमें भाग लेने के लिए देश-प्रदेशों से संत महात्मा पहुंच रहे हैं। 3 माह से भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु जी व राधा माधव जी मंदिर के रेनोवेशन के कारण अस्थाई कैंप मंदिर में रह रहे थे।

6 अप्रैल को विशेष आकर्षण का कार्यक्रम यह होगा कि बुधवार प्रातः 10:30 बजे भगवान रेनोवेटेड मंदिर में प्रवेश करेंगे। भगवान नवनिर्मित राज सिंहासन पर विराजित होंगे। इस उपलक्ष पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। भगवान को शास्त्र मंत्र उच्चारण एवं यज्ञ हवन द्वारा विधि पूर्वक नवनिर्मित मंदिर में प्रवेश कराया जाएगा।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और धर्म ख़बरें
क्यों हम करें शक्ति आराधना श्री सांई पालकी शोभा यात्रा पहुंची चण्डीगढ़-पंचकूला में बाबा भक्तों के द्वार शिव रात्रि के यथार्थ अर्थ व परमात्मा शिव की सत्य पहचान के सन्देश से श्रद्धालुओं को अवगत कराया चंडीगढ़ के खेड़ा शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह धूमधाम से मनाया गया किन्नर समाज ने राम लला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर साईं मंदिर में बधाई गाई राम जी के रंग में रंगा स्मार्ट एयर प्यूरिफिकेशन टॉवर भी श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कार्यक्रम का आयोजन हजारों रामभक्तों ने 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के समय होने वाले स्थानीय कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की सनातन धर्म की पूजा-पद्धति सबसे सरल व सीधी : जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती अक्षरधाम सनातनम गीत से भाव विभोर हो रहे हैं हजारों दर्शक