ENGLISH HINDI Saturday, April 20, 2024
Follow us on
 
पंजाब

जीरकपुर: अवैध कालोनियों का सिलसिला जारी, सैनी विहार-4 का पानी कनेक्शन काटा

May 26, 2022 08:30 AM

जीरकपुर, कृतिका:
जीरकपुर में अवैध कालोनियां विकसित करने का सिलसिला बा दस्तूर जारी है। उसका बड़ा कारण नगर काउंसिल की ढीली कारगुजारी के चलते कालोनाइजरों के हौंसले बुलंद होते जा रहे है और जब तक अधिकारी कुंभकर्णी नींद से जागकर कार्रवाई करने पहुंचते हैं, तब तक बिल्डर फ्लैट बेचकर चले जाता हैं। बलटाना एरिया में सैनी विहार-4 के नाम से कालोनाइजर सैनी अवैध कालोनी विकसित कर रहा है। हालांकि दो महीने पहले इसकी शिकायत एडीसी मोहाली पूजा सियाल को की गई थी जिस पर संज्ञान लेते हुए एडीसी ने नगर काउंसिल को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। उस समय नगर काउंसिल ने यहां निर्माण तोडक़र काम बंद करवा दिया था। लेकिन दो महीने बाद अब दोबारा से नगर काउंसिल अधिकारियों की मिली भुगत से अवैध कालोनी का निर्माण धीमी गति से किया जा रहा है। इस मामले की शिकायत वार्ड नंबर-1 की पार्षद के पति प्रताप राणा ने उच्चधिकारियों से की थी। जिस पर बुधवार को डिप्टी डायरेक्टर निकाय विभाग टीम लेकर मौका देखने पहुंचे थे, जहां सोसायटी का अवैध तौर से जोड़ा पानी का कनेक्शन काट दिया गया है। जांच में सामने आया कि सैनी ने सोसायटी के पास स्थित राम विहार से नाजायज पानी का कनेक्शन जोड़ा हुआ था। इस संबंधी जब सैनी से संपर्क करने के लिए फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।
हां अवैध कालोनी विकसित की जा रही है उसके ठीक पीछे सुखना चौ (कुदरती बहाव) है। यहां कोर्ट ने धारा 55 लगाई हुई है। इस धारा के तहत इस सुखना चौ से किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। लेकिन देखने में आया है कि इस सुखना चौ के कुछ हिस्से पर कब्जा करके वहां कोठियों का निर्माण कर उन्हें आगे बेच दिया है। इस संबंधी भी नगर काउंसिल के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की ।
अवैध कनेक्शन के लिए शिकायत मिली थी। आज मौके पर जाकर कनेक्शन को काट दिया गया है। विभाग द्वारा पुलिस कार्रवाई के लिए शिकायत दी जाएगी।
— परमिंदर सिंह सराओ, डिप्टी डायरेक्टर निकाय विभाग

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और पंजाब ख़बरें
भारतीय सेना में तैनात अग्निवीर जवान सुखविंदर सिंह ड्यूटी के दौरान शहीद भारत-पाक बॅार्डर पर बैसाखी उत्सव की धूम : पाकिस्तानी भी भांगड़े व गिद्दे पर थिरके बरनाला के बहुचर्चित सन्नी हत्याकांड में आरोपित हुए बा-इज्जत बरी वरिष्ठ पत्रकार जगीर सिंह जगतार का निधन गतका खेल लड़कियों के लिए आत्मरक्षा का बेहतर, आसान और सस्ता विकल्प - हरजीत सिंह ग्रेवाल खास खबरः चुनावों संबंधित हर नई अपडेट के लिए बरनाला प्रशासन ने तैयार किया सोशल मीडिया हैंडल शिकंजाः किसी भी धार्मिक स्थल पर राजनीतिक रैली नहीं कर सकेंगी राजनीतिक पार्टियां शिकंजाः चुनाव प्रत्याशयों को 10 हजार रुपये से अधिक का खर्च करने हेतु चेक, ड्राफ्ट, आरटीजीएस के माध्यम से करना होगा भुगतान बरनाला बार में वकीलों का हुआ प्रशिक्षण सेमिनार, वरिष्ठ वकील हुए सम्मानित विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने सनोली में 22.5 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के काम का किया उद्घाटन