ENGLISH HINDI Friday, April 26, 2024
Follow us on
 
राष्ट्रीय

हरियाणा-पंजाब में मोटे ब्याज का लालच देकर ठगे करोड़ों, गुजरात से हुआ गिरफ्तार

May 31, 2022 08:33 PM

चंडीगढ़, फेस2न्यूज:
लोगों को मोटे रिटर्न का लालच देकर करोड़ों रुपये हड़पने वाले फ्राॅड कम्पनी के एमडी को हरियाणा पुलिस ने गुजरात के जिला दाहोद से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
हरियाणा पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 5 सालों से फरार चल रहे आरोपी की पहचान जगजीत सिंह उर्फ लाडी निवासी संत विहार कालोनी, अमृतसर के रूप में हुई है।
आरोपी के खिलाफ जिला फतेहाबाद के अलावा पंजाब केरूपनगर, बरनाला, तपां मण्डी, भठिण्डा, मलेरकोटला, संगरूर, मोहाली आदि जिलों में भी धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। पंजाब में दर्ज एक मामले में कोर्ट से जमानत के बाद वह फरार चल रहा था वहीं फतेहाबाद पुलिस को भी पिछले 5 सालों से उसकी तलाश थी।

फतेहाबाद जिला में पुलिस ने 26 जनवरी 2017 को दर्जनों गांव के लोगों की शिकायत पर संदीप सिंगला व उसके लड़के सौरभ सिंगला निवासी भाटिया नगर टोहाना, अवतार सिंह निवासी बस्सी पठाना पंजाब, जगजीत सिंह उर्फ लाडी निवासी अमृतसर व जसविंदर निवासी बरनाला के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इन पर आरोप था कि इन्होंने उनकी कम्पनियों में पैसा लगवाकर मोटा ब्याज मिलने का लालच देकर लोगों के करोड़ों रुपये ठग लिए और बाद में फरार हो गए।
इस मामले में पुलिस ने गबन व धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर सौरभ, अवतार सिंह व संदीप सिंगला को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था जबकि कम्पनी का एमडी जगजीत सिंह उर्फ लाडी फरार था।
आरोपी को अदालत में पेश कर गहनता से पूछताछ व बरामदगी को लेकर पुलिस 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और राष्ट्रीय ख़बरें
केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर जर्मनी एवं अमेरिका के बाद अब यूएनओ भी बोला मेडिकल स्टोर ने 40 रूपये के इंजेक्शन का बिल नहीं दिया, उपभोक्ता आयोग ने 7000 रुपया का जुर्माना ठोका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5515 करोड़ रुपए के निवेश के साथ एसजेवीएन की सात परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित और शिलान्‍यास किया डॉ. मोहित टांटिया को नेपाल में मिला अंतर्राष्ट्रीय कर्णधार सम्मान सीबीआई ने कथित अनियमितताओं संबंधित मामले की जांच में 30 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली झूठ व धोखेबाजी के कारण ही कांग्रेस को देश ने नकार दिया: प्रधानमंत्री आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते सीज, महज एक संयोग या दिल्ली का प्रयोग? महाराजा अग्रसेन पर आधारित धारावाहिक अग्रचरित्रम के पोस्टर का विमोचन सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड योजना को अवैध बताते हुए रद्द किया धूमधाम से मनाया गया महर्षि स्वामी दयानन्द का 200वां वर्ष जन्म दिवस