ENGLISH HINDI Friday, April 19, 2024
Follow us on
 
धर्म

"उड़दियां रेहनिया पतंगां जिन्ना दियां डोरां जोगी ने फड़ियां होईआं ने"

June 05, 2022 04:07 PM

 चण्डीगढ़ (आर के शर्मा) 

श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ मंदिर का 48वां वार्षिक उत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ। उत्सव के दौरान आयोजित एक शाम श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ के नाम में भजन गायक सोनू सैनी ( होशियारपुर वाले ) ने उड़दियां रेहनिया पतंगां जिन्ना दियां डोरां जोगी ने फड़ियां होईआं ने व जोगी दियां मेहरबानियाँ आदि भेंट सुना कर श्रद्धालुओं को निहाल कर दिया। कार्यक्रम से पूर्व ज्योति प्रचंड की गई।

मंदिर की संचालक कमेटी श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ सेवा मण्डल के प्रधान विनोद चड्ढा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि चार दिवसीय समारोह के अंतिम दिन आज धूना पूजा व ध्वजारोहण के पश्चात् पंकज शर्मा एन्ड पार्टी तथा अमरजीत शर्मा एवं मंडल सदस्यों द्वारा संकीर्तन किया गया। इसके बाद आरती के साथ समारोह का समापन हुआ। अंत में वार्षिक भंडारा बरताया गया।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और धर्म ख़बरें
क्यों हम करें शक्ति आराधना श्री सांई पालकी शोभा यात्रा पहुंची चण्डीगढ़-पंचकूला में बाबा भक्तों के द्वार शिव रात्रि के यथार्थ अर्थ व परमात्मा शिव की सत्य पहचान के सन्देश से श्रद्धालुओं को अवगत कराया चंडीगढ़ के खेड़ा शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह धूमधाम से मनाया गया किन्नर समाज ने राम लला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर साईं मंदिर में बधाई गाई राम जी के रंग में रंगा स्मार्ट एयर प्यूरिफिकेशन टॉवर भी श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कार्यक्रम का आयोजन हजारों रामभक्तों ने 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के समय होने वाले स्थानीय कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की सनातन धर्म की पूजा-पद्धति सबसे सरल व सीधी : जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती अक्षरधाम सनातनम गीत से भाव विभोर हो रहे हैं हजारों दर्शक