ENGLISH HINDI Thursday, April 25, 2024
Follow us on
 
पंजाब

पीने का पानी ना मिलने से लोग परेशान

June 20, 2022 08:29 PM

जीरकपुर, कृतिका:
गुरु नानक कॉलोनी वार्ड 18 सेक्टर 19 में कई दिनों से पीने का पानी नहीं मिलने से लोग नारकीय जीवन जी रहे हैं, लेकिन नगर काउंसिल के अधिकारियों और प्रशासन ने आंखें बंद कर रखी हैं। रोष में आए लोगों ने प्रशाशन के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस मौके हरविंदर सिंह सैनी, अमन वर्मा, अजीत सिंह, विनोद कुमार,रमन सैनी, दीपक, राजेश ठाकुर, हरि सिंह, अश्विनी डोगरा, विनीत ने कहा कि हमारा वार्ड सेक्टर 18 में कई दिनों से पीने का पानी नही आ रहा है।उन्होंने कहा कि पहले हमारे वार्ड में पानी भांखरपुर से आता था और अब एक महीने से नहीं आ रहा है। हमने हलका विधायक और नगर काउंसिल के अधिकारियों से भी शिकायत की है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। लोगों का कहना है कि पानी नहीं मिलने से घर में बर्तन और कपड़े धोने में काफी परेशानी होती है।गर्मी के मौसम में ऊपर से पानी नहीं मिलने से लोग नारकीय जीवन जी रहे हैं। लोगों ने कहा कि जिनके पास पैसा है वो बोर करा रहे हैं, लेकिन जिनके पास पैसा नहीं है वो क्या करेंगे। निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि हमारे वार्ड में नए ट्यूबवेल लगाकर पेयजल की समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए। इस बारे में नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी रवनीत सिंह से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम प्रतिदिन दो टैंकर भेज रहे हैं और उन्हें पंचायती ट्यूबवेल से गांव भाखरपुर से सप्लाई मिल रही थी, लेकिन पानी का प्रेशर कम होने से पानी की समस्या हो रही है।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और पंजाब ख़बरें
जेल में भिड़े कैदी, दो की मौत-दो घायल, 10 के खिलाफ मामला दर्ज भारतीय सेना में तैनात अग्निवीर जवान सुखविंदर सिंह ड्यूटी के दौरान शहीद भारत-पाक बॅार्डर पर बैसाखी उत्सव की धूम : पाकिस्तानी भी भांगड़े व गिद्दे पर थिरके बरनाला के बहुचर्चित सन्नी हत्याकांड में आरोपित हुए बा-इज्जत बरी वरिष्ठ पत्रकार जगीर सिंह जगतार का निधन गतका खेल लड़कियों के लिए आत्मरक्षा का बेहतर, आसान और सस्ता विकल्प - हरजीत सिंह ग्रेवाल खास खबरः चुनावों संबंधित हर नई अपडेट के लिए बरनाला प्रशासन ने तैयार किया सोशल मीडिया हैंडल शिकंजाः किसी भी धार्मिक स्थल पर राजनीतिक रैली नहीं कर सकेंगी राजनीतिक पार्टियां शिकंजाः चुनाव प्रत्याशयों को 10 हजार रुपये से अधिक का खर्च करने हेतु चेक, ड्राफ्ट, आरटीजीएस के माध्यम से करना होगा भुगतान बरनाला बार में वकीलों का हुआ प्रशिक्षण सेमिनार, वरिष्ठ वकील हुए सम्मानित