ENGLISH HINDI Friday, April 19, 2024
Follow us on
 
पंजाब

काऊंसिल अधिकारियों ने प्रोजेक्ट की पार्क में बनी तीन दुकानें तोड़ी

June 29, 2022 08:44 AM
Photo by: Pankaj

जीरकपुर, कृतिका:
वीआईपी रोड पर स्थित ट्रिपल सी प्रोजेक्ट के अंदर पार्क में बनी तीन दुकानों को काऊंसिल अधिकारियों ने शिकायत के आधार पर तोड़ दिया। हैरानी कि बात यह है कि प्रोजेक्ट के फ्रंट पर इसी तरह पार्क में दुकानें बनी हुई हैं जो सबको दिखती हैं, लेकिन उनपर कार्रवाई न करते हुए प्रोजेक्ट के अंदर बनी दुकानों पर कार्रवाई की गई। जिसे दुकानदारों ने पक्षपात की कार्रवाई बताया। पीड़ित दुकानदार मनीष ने बताया कि उसकी दुकान करीब तीन साल पुरानी है जबकि बाकी दो दुकानें तो छह महीने पहले ही बनी हैं। मनीष ने बताया कि ट्रिपल सी के बिल्डर पंकज गुप्ता ने जब यह दुकान उसे दी थी तो उसकी हालत खस्ता थी। उसने लाखों रूपये लगाकर दुकान अच्छी बनाई और काम शुरू किया। वह समय पर दुकान का 25 हजार रूपये किराया भी दे रहा था। पर अब बिना नोटिस दिए, बिना बताए काऊंसिल अधिकारियों को बोलकर उनकी दुकान तुड़वा दी है। जिससे उसका लाखों रूपये का नुकसान हो गया। बताया कि उसने दुकान को बनाने में करीब 15 लाख रूपये लगाए थे। पिछले दो सालों से लगातार दुकान चला रहा है और आज बिना बताए नगर काऊंसिल के अधिकारियों ने उसकी दुकान तोड़ दी। दुकानदार ने बताया कि बिल्डर पिछले तीन चार सालों से इस दुकान का किराया खा रहा है और फ्रंट पर भी इसी तरह की दुकाने बनी हुई हैं। इसके इलावा पार्किंग में भी एक बड़ी अवैध कंटीन बनी हुई है 

- बिल्डर पर लग रहे तीन साल से किराया खाने के आरोप


यह दुकान नाजायज बनी हुई थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए नगर काऊंसिल अधिकारियों ने दुकानें तोड़ी हैं। मैं किसी से किराया नहीं ले रहा था और इनको बताया भी गया था काऊंसिल कार्रवाई करेगी। हमारा इस में कोई रोल नहीं है।
— पंकज गुप्ता, बिल्डर, वीआईपी रोड
हमें शिकायत मिली थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। मालिक को नोटिस भी दिए गए थे, आगे किराएदारों को सूचित करना बिल्डिंग मालिक की जिम्मेवारी थी।
— लखबीर सिंह, बिल्डिंग इंस्पेक्टर नगर काऊंसिल जीरकपुर

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और पंजाब ख़बरें
भारतीय सेना में तैनात अग्निवीर जवान सुखविंदर सिंह ड्यूटी के दौरान शहीद भारत-पाक बॅार्डर पर बैसाखी उत्सव की धूम : पाकिस्तानी भी भांगड़े व गिद्दे पर थिरके बरनाला के बहुचर्चित सन्नी हत्याकांड में आरोपित हुए बा-इज्जत बरी वरिष्ठ पत्रकार जगीर सिंह जगतार का निधन गतका खेल लड़कियों के लिए आत्मरक्षा का बेहतर, आसान और सस्ता विकल्प - हरजीत सिंह ग्रेवाल खास खबरः चुनावों संबंधित हर नई अपडेट के लिए बरनाला प्रशासन ने तैयार किया सोशल मीडिया हैंडल शिकंजाः किसी भी धार्मिक स्थल पर राजनीतिक रैली नहीं कर सकेंगी राजनीतिक पार्टियां शिकंजाः चुनाव प्रत्याशयों को 10 हजार रुपये से अधिक का खर्च करने हेतु चेक, ड्राफ्ट, आरटीजीएस के माध्यम से करना होगा भुगतान बरनाला बार में वकीलों का हुआ प्रशिक्षण सेमिनार, वरिष्ठ वकील हुए सम्मानित विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने सनोली में 22.5 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के काम का किया उद्घाटन