ENGLISH HINDI Wednesday, April 24, 2024
Follow us on
 
पंजाब

किशोर ने 12 वीं मंजिल से कूद कर की आत्महत्या

August 05, 2022 09:57 PM

जीरकपुर, कृतिका:
ढकौली पुलिस स्टेशन के अधीन पड़ती चिनार होम्स सोसायटी की 12वीं मंजिल से कूदकर 17 वर्षीय नाबालिग बच्चे ने खुदकुशी कर ली। बता दें कि चिनार होम्स सोसायटी काफी समय से बंद पड़ी है, जिसका प्रोजेक्ट पूरा ना होने पर यहां सोसायटी का केवल ढांचा खड़ा है। मृतक 17 वर्षीय युवक की पहचान अनीत कुमार निवासी विक्टोरिया हाइट्स-2 के रूप में हुई है। पुलिस को कंट्रोल रूम पर खुदकुशी की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने मौका-ए-वारदात पर जाकर लाश को कब्जे में लिया। पुलिस को मौके पर किसी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुई है। पुलिस ने इस मामले में 174 की कार्रवाई की है। शव का पोस्टमार्टम करवा शव स्वजनों को सौंप दिया गया है।
मामले के सबंध में जानकारी देते हुए जांच अधिकारी ने बताया कि वीरवार रात दस बजे ढकोली क्षेत्र में औजाड़ पड़ी चिनार होम्स सोसायटी की 12 वीं मंजिल से अनीत कुमार ने छलांग लगा दी थी। जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतक अनीत की मां ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसके तीन बच्चे हैं, जिनमें मृतक अनीत सबसे बड़ा था जोकि चंडीगढ़ के सरकारी स्कूल में पढ़ता था। उसने बताया कि अनीत दिमागी तौर पर परेशान रहता था, जिस कारण उसने यह कदम उठाया है। मृतक के माता-पिता अलग-अलग रहते हैं। मृतक के पिता पिछले 10 सालों से जम्मू कश्मीर में रहते हैं।
मृतक अनीत के पिता जम्मू से आए थे उनकी उपस्थिति में ही शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। उसके पिता संस्कार के लिए शव साथ ले गए हैं। मामले में 174 की कार्रवाई की गई है।
जसवीर सिंह, जांच अधिकारी ढकौली थाना

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और पंजाब ख़बरें
जेल में भिड़े कैदी, दो की मौत-दो घायल, 10 के खिलाफ मामला दर्ज भारतीय सेना में तैनात अग्निवीर जवान सुखविंदर सिंह ड्यूटी के दौरान शहीद भारत-पाक बॅार्डर पर बैसाखी उत्सव की धूम : पाकिस्तानी भी भांगड़े व गिद्दे पर थिरके बरनाला के बहुचर्चित सन्नी हत्याकांड में आरोपित हुए बा-इज्जत बरी वरिष्ठ पत्रकार जगीर सिंह जगतार का निधन गतका खेल लड़कियों के लिए आत्मरक्षा का बेहतर, आसान और सस्ता विकल्प - हरजीत सिंह ग्रेवाल खास खबरः चुनावों संबंधित हर नई अपडेट के लिए बरनाला प्रशासन ने तैयार किया सोशल मीडिया हैंडल शिकंजाः किसी भी धार्मिक स्थल पर राजनीतिक रैली नहीं कर सकेंगी राजनीतिक पार्टियां शिकंजाः चुनाव प्रत्याशयों को 10 हजार रुपये से अधिक का खर्च करने हेतु चेक, ड्राफ्ट, आरटीजीएस के माध्यम से करना होगा भुगतान बरनाला बार में वकीलों का हुआ प्रशिक्षण सेमिनार, वरिष्ठ वकील हुए सम्मानित