ENGLISH HINDI Thursday, April 25, 2024
Follow us on
 
हिमाचल प्रदेश

ज्वालामुखी कालेज के शौचालय पर ताला लगाने के विरोध में आप का हल्ला बोल

August 23, 2022 06:41 PM

विजयेन्दर शर्मा/ज्वालामुखी

ज्वालामुखी डिग्री कालेज प्रशासन ने तुगलकी फरमान जार करते हुये न केवल कालेज के सार्वजनिक शौचालय पर ताला जड दिया है। बल्कि कालेज में लगे पंखों को भी गर्मी के मौसम में बंद कर दिया है। जिससे छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। खासकर छात्राओं को भारी परेशानी हो रही है। कालेज प्रशासन हालांकि छा़त्रों से सालाना पीटीए फंड भी लेता है। लेकिन पिफर भी पैसे की कमी का रोना रो रहा हे।

 

छात्रों को आ रही परेशानियों को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आप नेता होशियार सिंह भारती की अगुवाई में कालेज पुहंचे , तो वहां प्रिसिंपल ही नहीं मिले। इसके बाद आप नेता एसडीएम ज्वालामुखी से मिले और शौचालय के ताले जल्द खुलवाने की मांग की। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष होशियार सिंह भारती के नेतृत्व में एसडी एम मनोज ठाकुर से मिले शिष्टमंडल ने अपने ज्ञापन में कहा है कि कॉलेज प्रशासन की ओर से छात्रों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान नहीं की जा रही है जिससे छात्र परेशान हैं। कॉलेज प्रशासन ने पिछले दिनों सार्वजनिक शौचालय को ताला लगा दिया है जिससे छात्राओं को भारी परेशानी हो रही है, एसडीएम मनोज ठाकुर ने कहा कि कालेज की समस्यसओं का जल्द समाधान किया जायेगा।

छात्रों को आ रही परेशानियों को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आप नेता होशियार सिंह भारती की अगुवाई में कालेज पुहंचे , तो वहां प्रिसिंपल ही नहीं मिले। इसके बाद आप नेता एसडीएम ज्वालामुखी से मिले और शौचालय के ताले जल्द खुलवाने की मांग की।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष होशियार सिंह भारती के नेतृत्व में एसडी एम मनोज ठाकुर से मिले शिष्टमंडल ने अपने ज्ञापन में कहा है कि कॉलेज प्रशासन की ओर से छात्रों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान नहीं की जा रही है जिससे छात्र परेशान हैं। कॉलेज प्रशासन ने पिछले दिनों सार्वजनिक शौचालय को ताला लगा दिया है जिससे छात्राओं को भारी परेशानी हो रही है

उन्होंने कहा कि टॉयलेट पर लगे ताले को जल्दी से जल्दी खोला जाए और कॉलेज क्लास रूम के पंखों को छात्र छात्राओं को चलाने की इजाजत दी जाए । क्योंकि गर्मी की मौसम है बिना पंखे के छात्र-छात्राएं पढ़ाई नहीं कर सकते ।

आम आदमी पार्टी नेता भारती ने बताया कि एसडीएम ज्वालामुखी द्वारा कॉलेज प्रशासन से बात करके जल्दी ही टॉयलेट को खुलवाने और छात्र-छात्राओं को क्लास रूम के पंखे चलाने की इजाजत दिए जाने का आश्वासन दिया गया । अगर इस पर अमल नहीं होता है। पार्टी चुप नहीं बैठेगी।

इस बीच , एसडीएम मनोज ठाकुर ने कहा कि कालेज की समस्यसओं का जल्द समाधान किया जायेगा।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और हिमाचल प्रदेश ख़बरें
बागी विधायकों पर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला लोकतंत्र की बड़ी जीत: नरेश चौहान तीन माह में गोविंद सागर झील में चलेंगे क्रूज, शिकारा- मुख्यमंत्री प्रदेश के लोगों से विश्वासघात करने वालों को जनता माफ नहीं करेगी: मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय: पुलिस साइबर लैब की स्थापना को स्वीकृति नीलामी एवं निविदा के माध्यम से आबकारी नीति को स्वीकृति स्टेज कैरिज बस रूटों के लिए आवेदन आमंत्रित सरकार ने नहीं बनाया विवेक अग्निहोत्री को ब्रांड एम्बेसडर राजभवन में अरूणाचल प्रदेश और मिज़ोरम का स्थापना दिवस आयोजित हमीरपुर क्षेत्र में केवी नादौन व केवी सलोह का लोकार्पण चिकित्सा अधिकारियों की मांगों और शिकायतों के निवारण के लिए समिति गठित: मुख्यमंत्री