ENGLISH HINDI Saturday, April 20, 2024
Follow us on
 
हरियाणा

5 करोड़ कीमत की 1 किलोग्राम हेरोइन बरामद, 2 महिलाओं सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

September 03, 2022 09:24 AM

चंडीगढ़, फेस2न्यूज:
हरियाणा पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत 2 महिलाओं सहित 4 आरोपियों को अंबाला जिले से काबू कर उनके कब्जे से 1 किलो हेरोइन बरामद की गई है।
हरियाणा पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अनवर उर्फ अभि, अंजली और रेखा निवासी डेहा कालोनी अम्बाला शहर व कार चालक राजबीर उर्फ राजू निवासी जिला पटियाला पंजाब के रूप में हुई है।
आरोपी अनवर उर्फ अभि के कब्जे से 400 ग्राम हेरोइन, महिला आरोपी अंजली व रेखा से 300-300 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
नशा तस्करों पर कार्यवाही करने हेतू गठित पुलिस दल को सूचना मिली थी कि आरोपी मादक पदार्थों की तस्करी का कार्य करते हैं जो पंजाब नम्बर की स्विफट डिजायर कार में दिल्ली सेे नैशनल हाइवे से होते हुए अम्बाला में प्रवेश करेगें। सूचना पर पुलिस दल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना पड़ाव क्षेत्र में नाकाबन्दी की। नाकाबंदी के दौरान सन्दिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चैकिंग करते समय आरोपियों की गाड़ी रूकवाकर तलाशी ली तो उनके कब्जे से कुल 1 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई।
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि आरोपी कार चालक राजबीर उर्फ राजू उनसे 15,000रूपये प्रति चक्कर इस कार्य के लिए लेता है। आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना पड़ाव में मामला दर्ज किया गया। अनुसंधान जारी है। इन सभी का रिकॉर्ड आपराधिक प्रवृत्ति का है जिनके खिलाफ पहले भी मामले दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक अम्बाला जशनदीप सिंह रंधावा निर्देशानुसार अंबाला जिले में इस साल अब तक मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 92 मामले दर्ज कर 111 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 03 किलो 06 ग्राम 700 मिलीग्राम हैरोइन, लगभग 10 किलोग्राम अफीम, 03 क्विंटल 09 किलोग्राम 272 मिलीग्राम चूरापोस्त, 07 किलो 911 ग्राम गांजा, 223 ग्राम चरस, 64669 नशीली गोलियां, 9824 नशीले कैप्सूल, 1950 नशीले इंजेक्शन व 95 सिर्प बोतल बरामद की हैं। साथ ही नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 5 आरोपियों की लगभग 4 करोड़ रूपये की सम्पत्ति भी अटैच की जा चुकी है।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और हरियाणा ख़बरें
मनसा देवी मंदिर के प्रवेश द्वार के नजदीक खुले सपा सेंटर्स पर चल रहा देह व्यापार का अवैध धंधा, पंचकुला धीरे धीरे बन रहा थाईलैंड बेसहारा पशुओं से दुर्घटनाओं में मृत्यु या दिव्यांग होने पर 1 लाख रुपए से 5 लाख रुपए तक दी जाती है वित्तीय सहायता विधानसभा बजट सत्र दौरान दो विधेयक पारित किए ईवीएम की फेक न्यूज अपलोड करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश 25 फरवरी को गुरुग्राम में होगा मैराथन आयोजन हुक्का चलाने पर 85 सचांलक गिरफ्तार, 44 मामले, 353 हुक्के बरामद इंटरनेट बंद होने से परीक्षार्थी असमंजस में, रास्ते बंद होने से ट्रांसपोर्टर बेहाल लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता हो जाएगी लागू – मुख्य निर्वाचन अधिकारी रोहतक-महम-हांसी नई रेल लाइन का हुआ शुभारंभ बोर्ड परीक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथियां निर्धारित