ENGLISH HINDI Friday, April 19, 2024
Follow us on
 
चंडीगढ़

पीजीआई लंगर एण्ड सोशल वेलफेयर ग्रुप नि: स्वार्थ दे रहा है भोजन व कंबल की सेवाएँ

September 25, 2022 08:05 PM

पंचकूला (हरीश शर्मा)

हिम एकता वेलफ़ेयर महासंघ पंचकूला ने पीजीआई लंगर एण्ड वेलफेयर ग्रुप रजि० की समाज सेवा के महान कार्यों के प्रति उनके निःस्वार्थ योगदान के लिए सराहनीय प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया।

इस अवसर पर हिम एकता वेलफ़ेयर महासंघ पंचकूला के सहसचिव कमलदेव धीमान ने बताया कि अपनी नेक कमाई से चलाए जा रहे पीजीआई लंगर एण्ड वेलफेयर ग्रुप पिछले कई वर्षों से कार्यरत निःस्वार्थ भावना से दूर दराज़ राज्यों से आए हुए दीन हीन दुखिया पेशेंट्स को अन्नपूर्णा से सेवारत की वचनबद्धत्ता पर कार्यरत को देखते हुए हिम एकता वेलफ़ेयर महासंघ ट्राइसिटी के चेयरमैन समाजसेवी पंडित आर के शर्मा एवं फाऊंडर अध्यक्ष भाई विक्रांत शर्मा, लाईफ मेंबर कमलदेव धीमान , श्री बृजमोहन के अलावा हरीश शर्मा ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

यह ग्रुप पद्मश्री से विभूषित स्वर्गीय जगदीश लाल आहूजा के नक़्शेक़दम पर चलते हुए मरीजों व उनके परिचारकों को भी  अन्नपूर्णा के अमृतमय भंडार से दो -दो पराठों व आचार के साथ - साथ कंबल भी वितरित कर रही है, जो स्वयं में भी एक प्रशंसनीय कार्य है । यह न केवल इंसानियत नि:स्वार्थ सेवा को समर्पित समूह है बल्कि समाज के सभी वर्ग के लोगों के लिए भी एक उच्चस्तरीय उदाहरण भी है।

उन्होंने बताया कि यह ग्रुप पद्मश्री से विभूषित स्वर्गीय जगदीश लाल आहूजा के नक़्शेक़दम पर चलते हुए मरीजों व उनके परिचारकों को भी  अन्नपूर्णा के अमृतमय भंडार से दो -दो पराठों व आचार के साथ - साथ कंबल भी वितरित कर रही है, जो स्वयं में भी एक प्रशंसनीय कार्य है । यह न केवल इंसानियत नि:स्वार्थ सेवा को समर्पित समूह है बल्कि समाज के सभी वर्ग के लोगों के लिए भी एक उच्चस्तरीय उदाहरण भी है।

लंगर सेवा ग्रुप के प्रधान श्री सुरिंदर शर्मा ने बताया कि बिना किसी व्यक्ति व संस्था के दान या वित्तीय सहायता के समूह के सदस्य केवल स्वयं वित्तीय व्यय से सेवाओं के लिए योगदान करते हैं। उन्होंने अपना उद्देश्य पर बताया कि वास्तव में समूह से अधिक से अधिक लोग उनसे प्रेरणा लें और इस नेक कार्य को अन्य क्षेत्रों में भी फैलाएं।

इस अवसर पर पीजीआई लंगर एण्ड वेलफेयर ग्रुप रजि० में के.पी. वालिया, फतेह सिंह, कमल धीमान, गणेश वर्मा, अक्षय कौशल, अवतार सिंह, संदीप कुकरेजा, प्रशान्त, बलविंदर व रवि के अलावा महिलाओं का भी परोठें बनाने में विशेष योगदान देती हैं ।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और चंडीगढ़ ख़बरें
मनीष तिवारी, सभी पर भारी, कांग्रेसजन जोश में : राज नागपाल नंगल में हिन्दू नेता की हत्या के खिलाफ विहिप, चण्डीगढ़ ने किया रोष प्रदर्शन भारतीय योग संस्थान का 58वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया वर्ष 2025 से विनाशकारी आपदाएं अपना तीव्रतम रूप धारण करने लगेंगी : पं. काशीनाथ मिश्र आरडब्ल्यूए, से. 27-डी की एजीएम में सेक्टर के रखरखाव की प्रशंसा की, बबला ने सेक्टर की डायरेक्टरी रिलीज़ की एसजेवीएन ने किया उत्तरी क्षेत्र के सतर्कता अधिकारियों के लिए क्षमता निर्माण प्रशिक्षण एवं पारस्‍परिक विचार-विमर्श कार्यक्रम का आयोजन चंडीगढ़ प्रेस कल्ब में तीन दिवसीय जर्निलिस्ट लिटरेचर फेस्टिवल शुरु ओम महादेव कांवड़ सेवादल कराएगा शिव महापुराण कथा एवं 11 कन्याओं के सामूहिक विवाह चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला; 8 बैलेट पेपर वैलिड किए, 'आप' के कुलदीप कुमार मेयर घोषित भाजपा की एक महीने की कोशिशों को लगा झटका: बांसल