ENGLISH HINDI Friday, March 29, 2024
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर जर्मनी एवं अमेरिका के बाद अब यूएनओ भी बोलाबरनाला के बहुचर्चित सन्नी हत्याकांड में आरोपित हुए बा-इज्जत बरी वर्ष 2025 से विनाशकारी आपदाएं अपना तीव्रतम रूप धारण करने लगेंगी : पं. काशीनाथ मिश्रवरिष्ठ पत्रकार जगीर सिंह जगतार का निधन गतका खेल लड़कियों के लिए आत्मरक्षा का बेहतर, आसान और सस्ता विकल्प - हरजीत सिंह ग्रेवालश्री सांई पालकी शोभा यात्रा पहुंची चण्डीगढ़-पंचकूला में बाबा भक्तों के द्वारखास खबरः चुनावों संबंधित हर नई अपडेट के लिए बरनाला प्रशासन ने तैयार किया सोशल मीडिया हैंडलमेडिकल स्टोर ने 40 रूपये के इंजेक्शन का बिल नहीं दिया, उपभोक्ता आयोग ने 7000 रुपया का जुर्माना ठोका
हरियाणा

ज्ञानचंद गुप्ता ने श्री माता मनसा देवी समिति को दो भंडारा वैन दान कीं

October 02, 2022 03:25 PM

आर के शर्मा/पंचकूला  

माननीय स्पीकर श्री ज्ञान चंद गुप्ता जी ने जिला पंचकूला के लोगों को मुफ्त भोजन वितरण के उद्देश्य से, श्री माता मनसा देवी भंडारा समिति को दो नई मोबाइल भंडार वैन (डीक्यू फंड) दान में दी हैं। प्रत्येक वैन 500-600 लोगों के लिए भोजन उपलब्ध कराती है। इस प्रकार ये दो वैन प्रतिदिन लगभग 2500 लोगों को दोपहर और रात का भोजन वितरित करती हैं। दोनों वैन्स को आज यहां माता मनसा देवी भंडारा भवन, मंदिर परिसर, सेक्टर 4, एमडीसी, पंचकूला से झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

भंडारा वैन्स को लॉन्च करने के बाद, ज्ञान चंद गुप्ता ने सभी को नवरात्रि की बधाई देते हुए कहा कि पंचकूला में कोई भूखा न सोए, इसीलिए भंडारा वैन चलाई जा रही हैं। शहर स्वच्छता के मामले में आगे बढ़ा है, पहले इसकी रैंक 98 थी, जो अब 88 हो गई है। शहर में पिटबुल पालने पर प्रतिबंध लगाने को उन्होंने सही बताया, क्योंकि इससे लोग सुरक्षित रहेंगे। प्रधानमंत्री द्वारा 5जी सेवा शुरू करने के बारे में उन्होंने कहा कि मोदीजी ने हर क्षेत्र में प्रगति को बढ़ावा दिया है। सारे काम डिजिटल कर दिए हैं, जिससे सभी को और खासकर युवाओं को लाभ हुआ है। बरसात से फसलों को हुए नुकसान पर उन्होंने कहा कि किसानों को मुआवजा मिलना चाहिए।

भंडारा समिति के अध्यक्ष विनोद मित्तल ने कहा कि वे माननीय अध्यक्ष हरियाणा विधानसभा के इस योगदान के लिए आभारी हैं। ट्रस्ट के पास अब 8 वैन्स का बेड़ा है, जो प्रतिदिन लगभग 10,000 जरूरतमंदों को मुफ्त भोजन वितरित करता है। इसके अलावा, ट्रस्ट मंदिर परिसर में भंडारा भवन में लगभग 8,000 लोगों को और पीजीआई भंडारा भवन में लगभग 1,000 रोगियों व उनके परिचारकों को मुफ्त नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना भी परोसता है। ट्रस्ट के पास लिफ्ट की सुविधा वाला वातानुकूलित आधुनिक भंडारा भवन है।

भंडारा समिति के अध्यक्ष विनोद मित्तल ने कहा कि वे माननीय अध्यक्ष हरियाणा विधानसभा के इस योगदान के लिए आभारी हैं। ट्रस्ट के पास अब 8 वैन्स का बेड़ा है, जो प्रतिदिन लगभग 10,000 जरूरतमंदों को मुफ्त भोजन वितरित करता है। इसके अलावा, ट्रस्ट मंदिर परिसर में भंडारा भवन में लगभग 8,000 लोगों को और पीजीआई भंडारा भवन में लगभग 1,000 रोगियों व उनके परिचारकों को मुफ्त नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना भी परोसता है। ट्रस्ट के पास लिफ्ट की सुविधा वाला वातानुकूलित आधुनिक भंडारा भवन है।

नवरात्रि के अवसर पर साल में दो बार करीब 25,000 भक्तों को मुफ्त व्रत का भोजन प्रदान कराया जाता है। ट्रस्ट एससीओ-90, सेक्टर-5, पंचकूला में अपने नए अधिग्रहीत व्यावसायिक भवन में सात सीटों वाला एक आधुनिक डेंटल अस्पताल स्थापित कर रहा है। यह नवीनतम उपकरणों और मशीनरी वाला सबसे आधुनिक दंत चिकित्सालय होगा और इलाज बाजार दर से सस्ता होगा, जबकि गरीब और योग्य मरीजों का इलाज बिल्कुल मुफ्त होगा।

ट्रस्टियों ने ट्राइसिटी के दान प्रायोजकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की जिसके कारण भंडारा सफल रहा। भंडारा सीएसआर गतिविधियों के तहत स्वीकृत है और यह 80जी के तहत दानदाताओं को आयकर में छूट भी देता है। भंडारे की शुरुआत 1955 में 5 किलो दाल और 20 किलो आटे से हुई थी, जो लगातार आगे बढ़ रहा है। इन गतिविधियों को हरियाणा सरकार और पंचकूला प्रशासन का भी सहयोग मिल रहा है।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और हरियाणा ख़बरें
मनसा देवी मंदिर के प्रवेश द्वार के नजदीक खुले सपा सेंटर्स पर चल रहा देह व्यापार का अवैध धंधा, पंचकुला धीरे धीरे बन रहा थाईलैंड बेसहारा पशुओं से दुर्घटनाओं में मृत्यु या दिव्यांग होने पर 1 लाख रुपए से 5 लाख रुपए तक दी जाती है वित्तीय सहायता विधानसभा बजट सत्र दौरान दो विधेयक पारित किए ईवीएम की फेक न्यूज अपलोड करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश 25 फरवरी को गुरुग्राम में होगा मैराथन आयोजन हुक्का चलाने पर 85 सचांलक गिरफ्तार, 44 मामले, 353 हुक्के बरामद इंटरनेट बंद होने से परीक्षार्थी असमंजस में, रास्ते बंद होने से ट्रांसपोर्टर बेहाल लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता हो जाएगी लागू – मुख्य निर्वाचन अधिकारी रोहतक-महम-हांसी नई रेल लाइन का हुआ शुभारंभ बोर्ड परीक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथियां निर्धारित