ENGLISH HINDI Tuesday, April 23, 2024
Follow us on
 
राष्ट्रीय

बच्ची सहित नहर में कूदी महिला, युवक ने बचाई दोनों की जान

November 15, 2022 09:58 PM

अबोहर, (दलीप)
नहर मे आत्महत्या करने के नहर में कूदी एक महिला व उसकी 13 वर्षीय बच्ची की जान भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष विकास बिश्नोई के भतीजे अमन बिश्नोई ने मरने से बचा लिया। प्राप्त जानकरी अनुसार मूलरूप से हनुमानगढ़ निवासी व भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष विकास बिश्नोई का भतीजा अमन बिश्नोई अबोहर में विकास बिश्नोई के पास रहकर ही काम सीख रहा है व रविवार को छुट्टी के चलते अपने एक मित्र के साथ कंधवाला रोड पर स्थित नहर पर दोपहर के समय फोटोशूट के लिए गया था । सड़क मार्ग से करीब आधा किलोमीटर अंदर जाकर जब वह फोटोशूट कर थे तो उन्हे नहर मे पानी के बहाव के साथ दो हाथ अपनी तरफ आते दिखे। जब वह हाथ थोड़ा करीब आए तो पानी मे डुब रही उस महिला ने उस युवक से बचाने की गुहार की। तो उसी समय अमन उस महिला को बचाने के लिए भागने लगा तो उस युवक के साथ आए अन्य युवक ने पुलिस कारवाई के झंझट की दुहाई देकर अमन को रोक लिया लेकिन उस महिला को डूबते देखकर अमन नही रूका व आसपास से बड़ी लकड़ी लेकर उस महिला को बचाने का प्रयास किया परन्तु लकड़ी छोटी होने के कारण वह सफल नही हो सका। अमन ने हिम्मत ना हारते हुए इधर उधर से अन्य लकड़ी ढूंढ कर उस महिला की तरफ फैक जिसे उस महिला ने पकड़ लिया और तभी अमन ने उसे अपनी ओर खींच लिया व किनारे पर लाकर बाहर निकाला तो देखा कि उस महिला के साथ एक 13-14 वर्षीय बच्ची भी बंधी हुई थी। उन दोनों को बाहर निकाल कर उन्हे नार्मल किया। इतने में पास के खेत मे काम कर रहे लोग भी आ गए। पूछताछ करने पर उक्त महिला ने खुद को नई आबादी निवासी बताया। उस जवान की वजह से दो जाने बच गई।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और राष्ट्रीय ख़बरें
केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर जर्मनी एवं अमेरिका के बाद अब यूएनओ भी बोला मेडिकल स्टोर ने 40 रूपये के इंजेक्शन का बिल नहीं दिया, उपभोक्ता आयोग ने 7000 रुपया का जुर्माना ठोका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5515 करोड़ रुपए के निवेश के साथ एसजेवीएन की सात परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित और शिलान्‍यास किया डॉ. मोहित टांटिया को नेपाल में मिला अंतर्राष्ट्रीय कर्णधार सम्मान सीबीआई ने कथित अनियमितताओं संबंधित मामले की जांच में 30 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली झूठ व धोखेबाजी के कारण ही कांग्रेस को देश ने नकार दिया: प्रधानमंत्री आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते सीज, महज एक संयोग या दिल्ली का प्रयोग? महाराजा अग्रसेन पर आधारित धारावाहिक अग्रचरित्रम के पोस्टर का विमोचन सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड योजना को अवैध बताते हुए रद्द किया धूमधाम से मनाया गया महर्षि स्वामी दयानन्द का 200वां वर्ष जन्म दिवस