ENGLISH HINDI Friday, April 19, 2024
Follow us on
 
राष्ट्रीय

श्रद्धा मर्डर केस: आरोपी आफताब ने कबूला गुनाह, 4 दिन पुलिस हिरासत बढी

November 22, 2022 07:51 PM

नई दिल्ली, फेस2न्यूज:
मुंबई की युवती श्रद्धा वालकर मर्डर केस में मंगलवार को आरोपी आफताब को 5 दिन की पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया। दिल्ली के साकेत कोर्ट आरोपी आफताब की पुलिस हिरासत 4 दिन के लिए बढ़ा दी है। आफताब को विशेष सुनवाई के तहत आज साकेत कोर्ट में पेश किया गया।
अदालत में सुनवाई के दौरान आफताब ने जज के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। गुनाह कबूल करते हुए आफताब कहा कि ये सब कुछ गुस्से में किया।
सूत्रों अनुसार आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसने श्रद्धा की हत्या करने में इस्तमाल की गई आरी और ब्लेड को गुरुग्राम के डीएलएफ फेज 3 की झाड़ियो में फेंका था। तथा शव को काटने में प्रयोग की गई आरी को उसने महरौली के 100 फीट रोड स्थित कूड़ेदान में फेंक दिया था। जिसकी पुलिस खोजबीन कर रही है।
पुलिस ने गुरुग्राम के जंगल को खंगाला तो दिल्ली पुलिस की टीम झाड़ियो से कुछ सबूत लेकर निकली बताई गई, जिसे जांच के लिए लैब में भेजा गया है।
सूत्रों अनुसार आरोपी आफताब को जुर्म के बारे में सच्चाई उगलाने हेतु पॉलिग्राफ और नार्को टेस्ट करवाया जा सकता है।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और राष्ट्रीय ख़बरें
केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर जर्मनी एवं अमेरिका के बाद अब यूएनओ भी बोला मेडिकल स्टोर ने 40 रूपये के इंजेक्शन का बिल नहीं दिया, उपभोक्ता आयोग ने 7000 रुपया का जुर्माना ठोका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5515 करोड़ रुपए के निवेश के साथ एसजेवीएन की सात परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित और शिलान्‍यास किया डॉ. मोहित टांटिया को नेपाल में मिला अंतर्राष्ट्रीय कर्णधार सम्मान सीबीआई ने कथित अनियमितताओं संबंधित मामले की जांच में 30 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली झूठ व धोखेबाजी के कारण ही कांग्रेस को देश ने नकार दिया: प्रधानमंत्री आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते सीज, महज एक संयोग या दिल्ली का प्रयोग? महाराजा अग्रसेन पर आधारित धारावाहिक अग्रचरित्रम के पोस्टर का विमोचन सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड योजना को अवैध बताते हुए रद्द किया धूमधाम से मनाया गया महर्षि स्वामी दयानन्द का 200वां वर्ष जन्म दिवस