ENGLISH HINDI Wednesday, April 24, 2024
Follow us on
 
पंजाब

निजी अस्पताल की छत से 70 मीटर कॉपर वायर चोरी

December 01, 2022 10:26 AM
Photo by: Pankaj

जीरकपुर, कृत्रिका:
ए सी में इस्तेमाल होने वाली तांबे की तार चोरी शहर में बहुत ज्यादा बढ़ गई है। पिछले एक महीने में कॉपर वायर चोरी होनी की कई घटनाएं सामने आ चुकी है और पुलिस इन चोरियों पर काबू पाने में अभी तक नाकाम साबित हुई है। ताजा घटना चंडीगढ़—अंबाला हाइवे पर मौजूद निजी अस्पताल की है, जहां अस्पताल की छत से चोरों ने 70 मीटर कॉपर पाइप चोरी कर ली है। हालांकि चोरी हुई कॉपर वायर की कीमत 30 से 40 हजार रूपये आंकी जा रही है, लेकिन अस्पताल के मालिक डॉक्टर जतिंदर कुमार ने बताया कि कॉपर वायर चोरी होने से पाइप में डाली हुई गैस जो कि 80 से 85 हजार रूपये की थी वह भी सारी निकलकर बर्बाद हो चुकी है। जिसकी शिकायत हमने पुलिस को दे दी है लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस मौका देखने तक नही आई। कम से कम पुलिस को देखने तो आना चाहिए। हमने शिकायत तो दे दी है बाकी आगे देखो क्या होता है।
मैं चैक करवा लेता हूं, यदि शिकायत है तो कार्रवाई भी पक्का होगी। बाकी जांच करने के बाद ही पर्चा दर्ज किया जाएगा।
— दीपिन्दर सिंह बराड़, एसएचओ थाना जीरकपुर

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और पंजाब ख़बरें
जेल में भिड़े कैदी, दो की मौत-दो घायल, 10 के खिलाफ मामला दर्ज भारतीय सेना में तैनात अग्निवीर जवान सुखविंदर सिंह ड्यूटी के दौरान शहीद भारत-पाक बॅार्डर पर बैसाखी उत्सव की धूम : पाकिस्तानी भी भांगड़े व गिद्दे पर थिरके बरनाला के बहुचर्चित सन्नी हत्याकांड में आरोपित हुए बा-इज्जत बरी वरिष्ठ पत्रकार जगीर सिंह जगतार का निधन गतका खेल लड़कियों के लिए आत्मरक्षा का बेहतर, आसान और सस्ता विकल्प - हरजीत सिंह ग्रेवाल खास खबरः चुनावों संबंधित हर नई अपडेट के लिए बरनाला प्रशासन ने तैयार किया सोशल मीडिया हैंडल शिकंजाः किसी भी धार्मिक स्थल पर राजनीतिक रैली नहीं कर सकेंगी राजनीतिक पार्टियां शिकंजाः चुनाव प्रत्याशयों को 10 हजार रुपये से अधिक का खर्च करने हेतु चेक, ड्राफ्ट, आरटीजीएस के माध्यम से करना होगा भुगतान बरनाला बार में वकीलों का हुआ प्रशिक्षण सेमिनार, वरिष्ठ वकील हुए सम्मानित