ENGLISH HINDI Friday, April 19, 2024
Follow us on
 
राष्ट्रीय

सीबीआई ने करीब 1530.99 करोड़ रु. बैंक धोखाधड़ी मामले में आरोप पत्र दायर किया

January 04, 2023 08:03 PM

नई दिल्ली, फेस2न्यूज:
सीबीआई ने करीब 1530.99 करोड़ रु. की बैंक धोखाधड़ी से संबंधित मामले की जारी जांच में लुधियाना स्थित एक निजी कंपनी एवं अन्यों जिसमें इसके तीन निदेशक; सांविधिक लेखापरीक्षक, पंजाब स्थित इसके दो समूह प्रतिष्ठान आदि शामिल है, के विरुद्ध अतिरिक्त एवं जिला सत्र न्यायाधीश, मोहाली (पंजाब) की अदालत में आरोप पत्र दायर किया।
सीबीआई ने बैंक धोखाधड़ी के आरोप पर लुधियाना स्थित निजी कंपनी तथा अन्यों जिसमें इसके निदेशकों; अज्ञात लोक सेवक एवं निजी व्यक्ति शामिल है, के विरुद्ध 6 अगस्त 2020 को मामला दर्ज किया। यह आरोप है कि निजी कंपनी एवं इसके निदेशकों सहित आरोपियों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के नेतृत्व वाले 10 बैंकों के समूह के साथ 1530.99 करोड़ रु.की धोखाधड़ी की।
आगे यह आरोप है कि बैंक ऋण की भारी धनराशि को आरोपियों के द्वारा अपने संबन्धित पक्षों को पथांतरित किया गया और तदानुसार समायोजन प्रविष्टियाँ की गई। यह भी आरोप है कि आरोपियों ने गैर प्रसिद्ध आपूर्तिकर्ताओं से मशीनों की प्राप्ति दर्शाई और इस तरह से बढ़े हुए इनवाइस बिल बनाएँ। सी सी लिमिट यथा स्टॉक, तैयार वस्तुओं आदि के विरुद्ध प्राथमिक जमानत की भारी धनराशि को कथित रूप से आरोपियों के द्वारा वस्तुओं की बिक्री से प्राप्त धन के तौर पर बैंक धनराशि जिसे बैंक में न जमा कर गबन करने हेतु निपटान किया।
लुधियाना (पंजाब) स्थित उक्त निजी कंपनी जिसकी मलोट, नवांशहर (पंजाब), नीमराना (राजस्थान) एवं हांसी (हरियाणा) में इकाइयाँ स्थित है, जो कि कच्चा धागा, कपड़े आदि के विनिर्माण में संलग्न है।
आरोपियों के परिसरों में 14 अगस्त 2020 को पूर्व में तलाशी ली गई जिसमें कई आपत्तिजनक दस्तावेज़ बरामद हुए। आरोपियों के विरुद्ध लुक आउट सर्कुलर जारी किए गए थे।
जाँच दौरान, सीबीआई ने कई व्यक्तियों का परीक्षण किया। एक निदेशक को गिरफ्तार किया गया क्योंकि वह अपने उत्तर देने में टालमटोल करता पाया गया। वह वर्तमान में न्यायिक हिरासत में है। इस मामलें में आगे कि जाँच जारी है।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और राष्ट्रीय ख़बरें
केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर जर्मनी एवं अमेरिका के बाद अब यूएनओ भी बोला मेडिकल स्टोर ने 40 रूपये के इंजेक्शन का बिल नहीं दिया, उपभोक्ता आयोग ने 7000 रुपया का जुर्माना ठोका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5515 करोड़ रुपए के निवेश के साथ एसजेवीएन की सात परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित और शिलान्‍यास किया डॉ. मोहित टांटिया को नेपाल में मिला अंतर्राष्ट्रीय कर्णधार सम्मान सीबीआई ने कथित अनियमितताओं संबंधित मामले की जांच में 30 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली झूठ व धोखेबाजी के कारण ही कांग्रेस को देश ने नकार दिया: प्रधानमंत्री आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते सीज, महज एक संयोग या दिल्ली का प्रयोग? महाराजा अग्रसेन पर आधारित धारावाहिक अग्रचरित्रम के पोस्टर का विमोचन सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड योजना को अवैध बताते हुए रद्द किया धूमधाम से मनाया गया महर्षि स्वामी दयानन्द का 200वां वर्ष जन्म दिवस