ENGLISH HINDI Thursday, April 25, 2024
Follow us on
 
हिमाचल प्रदेश

शिमला में निशुल्क बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम

January 22, 2023 11:09 AM

शिमला, फेस2न्यूज:
दिव्य योग फाउंडेशन द्वारा दिव्य फिजियोथैरेपी सेंटर, न्यू टूटू, शिमला में 24 और 25 जनवरी को बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत 2-दिवसीय निशुल्क शिविर लगाया जा रहा है। दिव्य फिजियोथैरेपी सेंटर में नवजात बच्चों में होने वाली बीमारियां, मंदबुद्धि बच्चे जो न चल सकते हैं, न उठ-बैठ सकते हैं और न बोल सकते हैं, ऐसे बच्चे जिनकी गर्दन नहीं सधती, निगाह भी नहीं ठहरती, अपंगता और अन्य बीमारियों से ग्रसित ऐसे बच्चों व जन्मजात विकृति वाले बच्चों का योग्य और अनुभवी फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा बेहतर ईलाज किया जाता है।
24 और 25 जनवरी के निशुल्क शिविर में उक्त रोगों से ग्रसित बच्चों की शारीरिक और मानसिक कमजोरी की निशुल्क जांच भी की जाएगी और रोग के अनुसार उचित परामर्श दिया जाएगा। बच्चे में किसी प्रकार की कमी होने पर उसे तुरन्त उपचार दिया जाएगा। ऐसे बच्चों का तुरन्त इलाज किया जाना आवश्यक है क्योंकि देरी होने पर यह बीमारी लम्बी बन सकती है। इस सुविधा का लाभ दोनों दिन प्रातः 9 से दोपहर 2 और सांय 3 से 7 तक लिया जा सकता है। बच्चों में उपरोक्त रोग संबधी अन्य जानकारी के लिए ट्रस्ट द्वारा एक हेल्पलाईन 92185-38001 दी गई है जिस पर कभी भी संपर्क किया जा सकता है।
दिव्य योग फाउंडेशन के अध्यक्ष विजय कुमार सूद ने बताया कि संस्थान द्वारा इस प्रकार के शिविर पिछले कई वर्षों से यदा-कदा लगाए जाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी रोग से ग्रसित बच्चों को इस निशुल्क शिविर में अवश्य दिखाना चाहिए और उचित परामर्श लेकर उनका भविष्य संवारने की कोशिश की जानी चाहिए।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और हिमाचल प्रदेश ख़बरें
बागी विधायकों पर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला लोकतंत्र की बड़ी जीत: नरेश चौहान तीन माह में गोविंद सागर झील में चलेंगे क्रूज, शिकारा- मुख्यमंत्री प्रदेश के लोगों से विश्वासघात करने वालों को जनता माफ नहीं करेगी: मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय: पुलिस साइबर लैब की स्थापना को स्वीकृति नीलामी एवं निविदा के माध्यम से आबकारी नीति को स्वीकृति स्टेज कैरिज बस रूटों के लिए आवेदन आमंत्रित सरकार ने नहीं बनाया विवेक अग्निहोत्री को ब्रांड एम्बेसडर राजभवन में अरूणाचल प्रदेश और मिज़ोरम का स्थापना दिवस आयोजित हमीरपुर क्षेत्र में केवी नादौन व केवी सलोह का लोकार्पण चिकित्सा अधिकारियों की मांगों और शिकायतों के निवारण के लिए समिति गठित: मुख्यमंत्री