ENGLISH HINDI Friday, April 26, 2024
Follow us on
 
हरियाणा

माता मनसा देवी भंडारा समिति चैरिटेबल ट्रस्ट का डेंटल क्लीनिक सेक्टर 5, पंचकूला में शुरू

January 22, 2023 05:54 PM

स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता व मेयर कुलभूषण गोयल ने डेंटल क्लीनिक का उद्घाटन किया 

आर के शर्मा /पंचकूला 

माननीय अध्यक्ष, हरियाणा विधानसभा, ज्ञानचंद गुप्ता ने आज यहां श्री माता मनसा देवी  भंडारा समिति चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में शुरू किए गए एक अत्याधुनिक दंत चिकित्सालय का उद्घाटन किया। डेंटल क्लीनिक के शुभारंभ के अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर पंचकूला के मेयर श्री कुलभूषण गोयल उपस्थित थे। 

श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा, ''सात स्पेशल चेयर्स के साथ, एससीओ-90, सेक्टर-5, पंचकूला स्थित नए अधिग्रहीत व्यावसायिक भवन में शुरू हुए इस डेंटल क्लीनिक में गरीब रोगियों के लिए इलाज पूरी तरह से नि:शुल्क रहेगा। सामाजिक भलाई के इस कार्य के लिए मैं ट्रस्ट के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं।''

श्री विनोद मित्तल ने कहा की चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सामाजिक भलाई के अनेक कार्य किए जाते हैं। इसके पास लिफ्ट की सुविधा वाला वातानुकूलित आधुनिक भंडारा भवन है, जहां प्रतिदिन लगभग 7000 भक्तों के लिए मुफ्त दोपहर का भोजन और रात का खाना परोसा जाता है। ट्राईसिटी के विभिन्न स्थानों पर प्रतिदिन लगभग 3500-5000 लोगों को भोजन उपलब्ध कराने वाली छह मोबाइल भंडारा वैन हैं। ट्रस्ट 40 वर्षों से पीजीआई में मरीजों और उनके सहायकों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए भी नियमित भंडारा चला रहा है।

श्री माता मनसा देवी  भंडारा समिति चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन श्री सतपाल गुप्ता एवं प्रेसीडेंट श्री विनोद मित्तल ने कहा कि हमें यह बताते हुए अत्यधिक प्रसन्नता हो रही है कि ट्रस्ट द्वारा शुरू किया गया यह आधुनिक डेंटल अस्पताल नवीनतम उपकरणों और अत्याधुनिक मशीनरी के साथ क्षेत्र का सबसे उन्न्त दंत चिकित्सालय है। इसमें अन्य सभी व्यावसायिक दंत चिकित्सालयों से काफी कम दरों पर सर्वोत्तम सेवाएं दी जा रही हैं।  

श्री विनोद मित्तल ने कहा की चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सामाजिक भलाई के अनेक कार्य किए जाते हैं। इसके पास लिफ्ट की सुविधा वाला वातानुकूलित आधुनिक भंडारा भवन है, जहां प्रतिदिन लगभग 7000 भक्तों के लिए मुफ्त दोपहर का भोजन और रात का खाना परोसा जाता है। ट्राईसिटी के विभिन्न स्थानों पर प्रतिदिन लगभग 3500-5000 लोगों को भोजन उपलब्ध कराने वाली छह मोबाइल भंडारा वैन हैं। ट्रस्ट 40 वर्षों से पीजीआई में मरीजों और उनके सहायकों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए भी नियमित भंडारा चला रहा है।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और हरियाणा ख़बरें
मनसा देवी मंदिर के प्रवेश द्वार के नजदीक खुले सपा सेंटर्स पर चल रहा देह व्यापार का अवैध धंधा, पंचकुला धीरे धीरे बन रहा थाईलैंड बेसहारा पशुओं से दुर्घटनाओं में मृत्यु या दिव्यांग होने पर 1 लाख रुपए से 5 लाख रुपए तक दी जाती है वित्तीय सहायता विधानसभा बजट सत्र दौरान दो विधेयक पारित किए ईवीएम की फेक न्यूज अपलोड करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश 25 फरवरी को गुरुग्राम में होगा मैराथन आयोजन हुक्का चलाने पर 85 सचांलक गिरफ्तार, 44 मामले, 353 हुक्के बरामद इंटरनेट बंद होने से परीक्षार्थी असमंजस में, रास्ते बंद होने से ट्रांसपोर्टर बेहाल लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता हो जाएगी लागू – मुख्य निर्वाचन अधिकारी रोहतक-महम-हांसी नई रेल लाइन का हुआ शुभारंभ बोर्ड परीक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथियां निर्धारित