ENGLISH HINDI Wednesday, April 24, 2024
Follow us on
 
जीवन शैली

चंडीगढ़ के कलाग्राम में हिमाचल सरस मेले में चखिए हिमाचली स्वादिष्ट व्यंजन और करें खुल कर खरीदारी

February 02, 2023 06:49 PM

सरस मेला 13 फरवरी तक चलेगा 

मीरा आचार्य, अध्यक्ष, जय जगती स्वयं सहायता ग्रुप ने बताया हम चंडीगढ़ इस मेले में आकर बहुत खुश है हम नग्गर कुल्लू में अपने सेल्फ हेल्प ग्रुप चलाते हैं । घरेलु महिलाओं के साथ हम अपना ग्रुप चला रहे हैं। हमें यहां लोगों का सपोर्ट और स्नेह मिल रहा है। सरस मेले के दौरान हिमाचली धाम, शहद, देसी घी, गुट्टी का तेल, अखरोट, खुरमाणी और हिमाचल के विभिन्न तरह के व्यंजनों का स्वाद चखा जा सकता है।

 
 मुकेश चौहान/ चंडीगढ़

चंडीगढ़ के कलाग्राम में हिमाचल सरस मेला शुरू हो गया है, 13 फरवरी तक चलेगा। सुबह 11 बजे से शाम 9 बजे तक जारी रहने वाले इस इस सरस मेला का आयोजन ग्रामीण विकास विभाग ने किया है, जिसमें 100 से ज्यादा स्टाल्स लगे हुए हैं। ये मेला ग्रामीण विकास विभाग के हिमाचल राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत कराया जा रहा है।

इस मेले में ग्रामीण महिलाओं और सेल्फ हेल्फ ग्रुप्स को सपोर्ट करने के लिए कराया जा रहा है इसमें घर का बना खाना, हिमाचली खाना, हिमाचली हस्तकला, हिमाचली हस्तशिल्प देखने को मिल रही है। सरस मेले में पंजाब, उतराखंड, यूपही के भी स्टाल लगे हैं।(SUBHEAD)

मीरा आचार्य, अध्यक्ष, जय जगती स्वयं सहायता ग्रुप ने बताया हम चंडीगढ़ इस मेले में आकर बहुत खुश है हम नग्गर कुल्लू में अपने सेल्फ हेल्प ग्रुप चलाते हैं । घरेलु महिलाओं के साथ हम अपना ग्रुप चला रहे हैं। हमें यहां लोगों का सपोर्ट और स्नेह मिल रहा है। सरस मेले के दौरान हिमाचली धाम, शहद, देसी घी, गुट्टी का तेल, अखरोट, खुरमाणी और हिमाचल के विभिन्न तरह के व्यंजनों का स्वाद चखा जा सकता है।

रूरल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के अनिल शर्मा ने बताया की इस सरस मेले में का उद्देशय ग्रामीण महिलाओं को रोज़गार के अवसर प्रदान करना है। यहां प्रतिदिन शाम को हिमाचली संस्कृति से जुड़े सांस्कृतिक प्रोग्राम भी आयोजित किया जा रहा है।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें